UPSSSC Lekhpal Bharti PET Cut Off 2022; उत्तर प्रदेश में होने वाली लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा में पीईटी (PET) का कट ऑफ (Cut Off) जारी कर दिया गया हैं। हर एक वर्ग के उम्मीदवारो के लिए अलग-अलग कट ऑफ रखा गया हैं।

UPSSSC Lekhpal Result, PET Cut Off 2022-

UP Lekhpal Bharti 2022 में लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती को लेकर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने मुख्य परीक्षा के लिए पात्रता का रिजल्ट जारी कर दिया है। राजस्व विभाग में लेखपाल के पदों के लिए कुल13,90,305 उम्मीदवारो ने आवेदन किया था। लेकिन अब यूपीएसएसएससी (UPSSSC) ने पीईटी के स्कोर के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए 2,47,667 उम्मीदवारो को शॉर्टलिस्ट किया है।तथा इसके साथ-साथ यूपीएसएसएससी द्वारा मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट कर क्वालिफाइंग कटऑफ भी जारी कर दी गई है।

UPSSSC Lekhpal 2022 PET Cut Off 2022-

जनरल (General) वर्ग के लिए पीईटी कट ऑफ

62.96

ओबीसी(OBC) वर्ग के लिए पीईटी कट ऑफ-

62.96

एससी(SC) वर्ग के लिए पीईटी कट ऑफ

61.80,

एसटी(ST) वर्ग के लिए पीईटी कट ऑफ

44.71

ईडब्लूएस(EWS) वर्ग के लिए पीईटी कट ऑफ

महिला वर्ग के लिए पीईटी कट ऑफ

विकलांग वर्ग के लिए पीईटी कट ऑफ

स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित के लिए पीईटी कट ऑफ

सैन्य वियोजित/ भूतपूर्व सैनिक के लिए पीईटी कट ऑफ

62.96

64.74

51.12

49.84

00.91

Lekhpal Bharti 2022 Exam Date-


यूपीएसएसएससी (UPSSSC) ने राजस्व लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा के लिए 19 जून 2022 की तिथि निर्धारित की है। इस दिन यूपी में लेखपाल की परीक्षाऐं आयोजित कराई जाऐंगी। जिन अभ्यार्थियों का नाम विभाग द्वारा जारी किये गये पीईटी की कट ऑफ लिस्ट में हैं, वो परीक्षा में शामिल हो सकेगें।

विभाग द्वारा बताया गया कि अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए अर्हता संबंधी परिणाम आयोग की वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर देखने को मिल सकता हैं। इसके आधार पर लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए श्रेणी के आधार पर अभ्यार्थी शुल्क जमा कर सकते हैं। अनारक्षित (General) व ओबीसी (OBC) को 200 रुपये और एससी(SC) व एसटी(ST) को 80 रुपये जमा करना पड़ेगा। शुल्क जमा करने के बाद ही परीक्षा के लिए अभर्यार्थियों द्वारा प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा।