UPSSSC PET 2022 Expected Cut-Off : इस बार इतना जा सकता हैं यूपीएसएसएससी पीईटी का कट ऑफ
UPSSSC PET 2022 Expected Cut-Off : यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 की परीक्षाऐं देने वाले छात्रो को अब इस बात कि चिंता रहेगी कि यूपीएसएसएसी पीईटी का कट ऑफ कितना जा सकता हैं। तो हम आपको बता दे कि यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 का इस बार संभावित कट ऑफ कितना रहेगा। उम्मीदवार इस बात पर ध्यान दे कि पीईटी परीक्षा एक प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) है, जिसके बाद मुख्य परीक्षा (Mains Exam) देना होता हैं।
UPSSSC PET 2022 Expected Cut-Off-
यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 का कट ऑफ कैटेगरी वाइज जारी किया जाता हैं। पिछली साल की तुलना में इस बार यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 का कट ऑफ कुछ इस तरह हो सकता हैं।
1- जनरल (Genral) - 72-85 नंबर
2. ओबीसी (OBC) - 65-70 नंबर
3. एससी (SC) - 55-62 नंबर
4. एसटी (ST) - 48-53 नंबर
5. इडब्ल्यूएस (EWS) - 60-66 नंबर
UPSSSC PET 2022 Answer Key-
UPSSSC PET का आयोजन ग्रुप बी और ग्रुप सी (Group B and Group C) स्तर के रिक्त पदों को भरने के लिए किया जाता हैं। यह परीक्षा प्रदेश में दूसरी बार आयोजित करायी गयी हैं। यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा का आयोजन आज और कल यानी 15 और 16 अक्टूबर 2022 को किया जाएगा। यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 की आंसर की (UPSSSC PET Answer Key 2022) जारी होने का भी इंतजार होगा। तो हम आपको बता दे कि यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 की आंसर की पेपर खत्म होने के पहले या दूसरे हफ्ते तक रिलीज हो सकती हैं। इसके लिए छात्र यूपीएसएसएससी पीईटी की अधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर समय-समय पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।