UPSSSC PET Exam Center: यूपीएसएसएससी पीईटी के एग्जाम सेंटर दूर होने पर, छात्राऐं कर रही हैं सेंटर बदलने की मांग
UPSSSC PET Exam Center : यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 की परीक्षाऐं 15 व 16 अक्टूबर को होने वाली हैं लेकिन एग्जाम के सेंटर इस बार छात्र हो या छात्राऐं सभी को दूर-दूर एलार्ट कराए गए हैं। जिसकी वजह से छात्राओं में अच्छी-खासी नाराजगी देखने को मिल रही हैं। बहुत लोगो के एग्जाम सेंटर तो उनके घरो से 200 मीटर से 500 ज्यादा दूरी पर अलार्ट किए गए हैं। छात्राओं द्वारा लगातार सरकार से एग्जाम सेंटर बदलने की माँग की जा रही हैं। यही वजह हैं कि 200 से 500 किलोमीटर दूर तक केंद्र भेजे जाने से निराश सैकड़ों महिला अभ्यर्थियों ने परीक्षा की तैयारी को बीच में ही छोड़ दिया हैं।
गर्भवती व शादीशुदा महिलाओं ने बना ली पीईटी परीक्षा से दूरी-
जिन महिलाओं की शादी हो चुकी हैं या जो महिलाऐं प्रग्नेंट हैं वो यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 की परीक्षा से दूरी बना चुकी हैं। उनका कहना हैं कि इतनी दूर वो एग्जाम देने नहीं जा सकती हैं। इसी श्रेणी में दिव्यांग महिलाऐं भी हैं। उनका भी एग्जाम सेंटर काफी दूर होने की वजह से वो एग्जाम देने जाने में असमर्थ हैं। इनके द्वारा लगातार परीक्षा केन्द्रो को बदलने की माँग की जा रही हैं।
छात्राओं द्वारा परीक्षा केन्द्रो को बदलने की माँग-
परीक्षा केन्द्रो की दूरी 200 से 500 किलोमीटर की दूरी पर होने के कारण छात्राओं द्वारा लगातार परीक्षा केन्द्रो को बदलने की माँग की जा रही हैं। लेकिन अब परीक्षा केन्द्र बदलना मुश्किल होगा। जिसकी वजह यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 की परीक्षा देने बहुत-सी छात्राऐं नहीं भी जा सकती हैं। यूपी-पीईटी के लिए पूरे प्रदेश में 37.63 लाख आवेदकों ने पंजीकरण कराया है। 15 व 16 अक्तूबर को सुबह 10 से 12 और 3 से 5 बजे की दो पालियों में परीक्षाऐं आयोजित कारायी जाएगी।
किन पदों के लिए पीईटी की परीक्षा अनिवार्य हैं-
यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 की परीक्षा देने के बाद ही आप यूपी लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी, स्टाफ नर्स, ऑफिस असिस्टेंट, एएनएम, सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में बाबू आदि पदों पर फार्म भर सकते हैं।