हार्ट अटैक से साल भर में हुए मौत के आकड़े काफी चौका देने वाले हैं, देखिए

Heart Attack Data : भारत में सालभर में होने वाले हार्ट-अटैक के मामले दिल दहला देने वाले हैं और सबसे बड़ी बात ये हैं कि हार्ड-अटैक से सबसे ज्यादा मौते 40 से 60 वर्ष के बीच आयु वाले लोगो की हो रही हैं। हार्ट अटैक के चलते हालहि में कई साले बॉलीवुड सितारो की भी मृत्यु हो गयी हैं जिसमें कॉमेडियन राजू श्रीवास्त, भाभी जी घर पर हैं के को-स्टार व बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला, फेमस सिंगर केके व इनके अलावा और भी बहुत-से लोग हैं। इसी तरह हालहि का एक वाकिया सामने आया हैं, जिसमें एक लड़के की मौत नाचते समय तो वहीं एक कलाकार की मौत रामलीला मंचन करते समय हो गयी हैं। पिछले एक दशक में केवल भारत में 2.40 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हार्ट अटैक से हो चुकी हैं।
हार्ट अटैक से सालभर में हुई मौते-
भारत में हार्ट-अटैक से हुई मौत के आकड़े रौगटे खड़े कर देने वाले हैं। हार्ट-अटैक का शिकार अच्छे-खासे स्वस्थ्य लोग हो जा रहे हैं। जिनको इस बात का अंदाजा नहीं रहता हैं कि वो अभी तो इतने खुश हैं अगले ही पल में इनके साथ क्या होगा। आपको बता दे कि आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2014 से 2017 के बीच 82,289 लोगों की मौत हार्ट अटैक से हुई हैं। यानि हर प्रति वर्ष औसतन 20 हजार लोगो की मौत
बीते पिछले तीन सालो के अंदर ये मौत का आकड़ा बढ़ते हुए दिखाई दे रहा हैं 2018 से 2021 के बीच हार्ट अटैक से 1,10,898 लोगों की मौत हुई हैं। तो वहीं 2019, 2020 और 2021 में तो हार्ट अटैक से 28 हजार लोगो की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई हैं।
हार्ट अटैक किस उम्र में आता हैं-
2021 के आंकड़ों पर नजर डालें तो हार्ट अटैक से सबसे ज्यादा मौतें 45 से 59 वर्ष की उम्र के लोगो की हुई हैं। इस आयुवर्ग के 11,190 लोग शामिल हैं। आप इन आकड़ो से ही पता लगा सकते हैं। कि हार्ट-अटैक का खतरा किस उम्र के लोगो को ज्यादा हैं। (Source ADSI)
हार्ट अटैक महिला व पुरषो में किसको ज्यादा आता हैं-
आकड़ो की माने तो हार्ट-अटैक महिला की तुलना में पुरषो को ज्यादा आता हैं। 2021 में हार्ट अटैक से 24,510 पुरुषों की मौत हुई हैं, जबकि 3,936 महिलाओं की संख्या थी।
हार्ट अटैक के लक्षण (Heart Attack Symptoms in Hindi) -
आपको बता दे कि हार्ट अटैक आने से पहले मनुष्य के सीने में दर्द, जबड़े या दांत में दर्द, सांस लेने में समस्या, पसीना आने, गैस बनने, चक्कर आने, सिर घूमने, बेचैनी महसूस होने और जी मचलाने जैसा महसूस होता हैं।