जानिए क्या हैं वेयरवुल्फ सिंड्राेम, जिसकी वजह से इस बच्चे को लोग बाल हनुमान का अवतार मान रहे हैं
Werewolf Syndrome : इस समय सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश के एक बच्चे की तस्वीरे काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं। जिसमें बच्चे के पूरे शरीर यानि चेहरे पर भी वु्ल्फ की तरह बाल हैं। कई लोग तो इस बच्चे को बाल हनुमान का अवतार तक मानने लगे हैं। लेकिन ऐसा नहीं हैं आपको बता दे कि 17 वर्षीय ललित पाटीदार ऐसी बीमारी से जूझ रहे हैं जिसमें पूरे शरीर पर बाल निकल आते हैं। ललित ने बताया कि, उन्हें पहली बार 6 साल की उम्र में इस बीमारी के बारे पता चला था। ये एक दुर्लभ बीमारी हैं इस बीमारी का नाम वेयरवुल्फ सिंड्राेम हैं। बता दे कि दुनियाभर में अभी तक इसके सिर्फ 50 मामले ही सामने आए हैं।
क्या हैं वेयरवुल्फ सिंड्राेम-
यह एक दुर्लभ बीमारी है, विज्ञान की भाषा में इसे हायपरट्राइकोसिस (Hypertrichosis) भी कहा जाता हैं। इस बीमारी में असामान्य तरीके से शरीर पर बाल बढ़ने लगते हैं। इसमें छोटे-छोटे पैच के रूप में बाल बढ़ते हैं। इसके मामले दो तरह से सामने आते हैं। जिसमें पहला जन्मजात और दूसरा जन्म के कुछ सालों बाद होता हैं। ये पुरुष और महिला दोनों को हो सकता हैं।
जन्मजात वेयरवुल्फ सिंड्राेम के मामले उन बच्चों में सामने आते हैं जिनमें प्रेग्नेंसी के दौरान भ्रूण के जीन में बदलाव आता हैं। ऐसे जीन एक्टिव हो जाते हैं जो बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने का काम करता हैं। ये जीन साइलेंट रहते हैं, लेकिन कुछ मामलों ये एक्टिव हो जाते हैं जिसके कारण बच्चे में जन्मजात बीमारी का असर दिखाई देने लगता हैं। ये मामले पीढ़ी दर पीढ़ी भी सामने आ सकते हैं। यदि बच्चे के जन्म के कुछ साल बाद भी वेयरवुल्फ सिंड्राेम बच्चो को हो तो इसकी वजह- एस्टेरॉयड दवा का साइड इफेक्ट, कुपोषण, ईटिंग डिसऑर्डर. वेयरवुल्फ सिंड्राेम से जूझने वाले मामलों में जरूरी नहीं कि बालों की ग्रोथ ही हो। कभी-कभी बालो की ग्रोथ लम्बी होती हैं तो वहीं कभी-कभी बाल मोटे निकलते हैं।
इलाज-
यदि हम इलाज की बात करे तो इसका इलाज संभव नहीं हैं। कुछ ऐसे ट्रीटमेंट मौजूद हैं जिनकी मदद से बालों को मैनेज किया जा सकता है और बालों की ग्रोथ को कुछ हद तक रोका जा सकता हैं। शेविंग और वैक्सिंग के जरिए बालों की समस्या से ट्रेम्प्रेरी राहत पाई जा सकती है. वहीं, लॉन्ग टर्म के लिए इलेक्ट्रोलिसिस और लेजर सर्जरी का प्रयोग से बालो के ग्रोथ को कम किया जा सकता हैं।