UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड 2024 का रिजल्ट कब आएगा व जानिए इसे चेक करने का तरीका
UP Board Result 2024: उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाऐं हो चुकी है, जानिए कबतक जारी किया जाएगा, परीक्षा का रिजल्ट
UP Board 10th, 12th Result 2024: यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षाऐं 7 मार्च 2024 यानि महाशिवरात्रि के पावन पर्व के एक दिन पहले ही खत्म हो चुकी है। इस बार भारी तदाद में छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड 2024 की परीक्षाओं को छोड़ दिया है। अब यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं के छात्रों को परीक्षा के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। चलिए आज हम आपको बताते है, कि यूपी बोर्ड 2024 परीक्षा का रिजल्ट कबतक जारी किया जा सकता है।
यूपी बोर्ड 2024 का रिजल्ट कब आएगा ( UP Board 10th, 12th Result 2024)-
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं. अब बोर्ड परीक्षा दे चुके स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार है. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट काॅपियों की चेकिंग 16 मार्च से शुरू होगी और 31 मार्च तक पूरी हो जाएगी. इस बार तीन लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड की परीक्षा छोड़ दी थी. नतीजे UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किए जाएंगे. आइए जानते हैं कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कब तक घोषित किया जा सकता है.
यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है। अब बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है। बता दे कि यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं की कॉपियों की चेकिंग 16 मार्च 2024 से शुरू होगी और 31 मार्च 2024 तक इसकी चेकिंग पूरी हो जाएगी। इस बार तीन लाख से ज्यादा छात्रों ने यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को छोड़ दिया था।
बता दें कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षांए 22 फरवरी 2024 से शुरू होकर 9 मार्च 2024 तक चली थी। इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 55 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। मूल्यांकन की प्रक्रिया जिस दिन कॉपियों की चेकिंग पूरी हो जाएगी। उस दिन से शुरू हो जाएंगी। यानि 31 मार्च 2024 तक कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो जाएगा। तो वहीं रिपोर्ट्स कि माने तो यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं का रिजल्ट अप्रैल के आखिरी हफ्ते या मई के पहले हफ्ते में जारी कर दिया जाएगा। लेकिन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से अभी तक रिजल्ट जारी करने की कोई आधिकारिक डेट नहीं घोषित की गई है।
यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं का रिजल्ट ऐसे करे चेक (How to check UP Board 10th, 12th Result 2024)-
- यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाए।
- फिर होमपेज ओपन होने के बाद वहाँ दिए लिंक UP Board 10th, 12th Result 2024 पर क्लिक करे।
- लिंक ओपन होने के बाद वहाँ लॉगिन डिटेल्स फिल कर दे।
- जिसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
- अंत में इसे डाउनलोड कर ले व प्रिंट ऑउट निकाल ले।