Rishi Sunak कौन हैं, जिन्होने ब्रिटेन के पीएम बोरिंस जॉनसन के माफी मांगने के बाद भी दिया इस्तीफा
Britain News; Rishi Sunak (ऋषि सुनक) इस समय लगाता सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं, आपको बता दे कि Rishi Sunak Britain के वित्त मंत्री (Finance Minister) रह चुके हैं। उन्होने बीते मंगलवार को ब्रिटेन के पीएम Boris Johnson द्वारा माँफी मांगने के बाद भी अपने पद से इस्तिफा दे दिया हैं। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सांसद क्रिस पिंचर को सरकारी ज़िम्मेदारी देने के मामले में माफ़ी मांगी है।
UK New Finance Minister-
ब्रिटेन के नये वित्तमंत्री के रूप में ब्रिटेन के शिक्षा मंत्री नादिम ज़हावी को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गयी हैं।
Who is Rishi Sunak-
कौन हैं ऋषि सुनक; आपको बता दे कि भारतीय मूल के Rishi Sunak का जन्म 12 मई सन् 1980 को दक्षिण पूर्ण इंग्लैंड में हुआ था। उनके पिता का नाम यशवीर व माता का नाम ऊषा था। ये एक चिकित्सक फैमिली से संबंध रखते हैं। इनके पिता सामान्य डॉक्टर व माता फॉर्मासिस्ट थी। इनके दादा-दादी पंजाब के थे। 1960 की दशक में इनका परिवार पूर्वी अफ्रीका से ब्रिटेन में आ गया। सुनक तीन भाई बहनो में सबसे बड़े हैं।
ऋषि सुनक ने कहाँ से पढ़ाई की हैं-
Rishi Sunak की पढ़ाई-लिखाई विनचेस्टर कॉलेज, लिंकन कॉलेज, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सटी व स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पूरी थी।
करियर-
इन्होने अपने करियर की शुरूआत 2004 से की थी। इसके बाद इन्होने अपने ससुर एन.आर.नारायण मूर्ति के फर्म कटमरैन वेंचर्स (Catamaran Ventures) में निर्देशक के रूप में काम किया हैं।
राजनैतिक सफर-
इनको 2014 में रिचमंड (यार्क) के लिए कंजवेर्टिव उम्मीदवार के रूप में चयन किया गया। इस पार्टी का इस सीट पर कब्जा 100 से अधिक सालो से हैं। 2015 में उन्हें आम चुनाव में संसद के रूप में चुना गया। जहाँ ये 2015 से 2017 तक इस पद पर रहे। इसके बाद भी चुनाव में उन्हें ही चुना गया। जिसके बाद 2019 में उन्होने बॉरिस जॉनसन का सपोर्ट किया। 2019 के आम चुनाव में इन्हें एक बार फिर से चुना गया । जिसके बाद ट्रेजरी का पीएम बॉरिस जॉनसन द्वारा मुख्य सचिव नियुक्त किया गया। 2020 में उन्हें राजकोष के संचालन के रूप में नियुक्त किया गया। 11 मार्च 2020 को उन्होने पहला बजट पेश किया।
Rishi Sunak Wife ( ऋषि सनक की पत्नी)-
इन्होने 2009 में बिजनेस मैन एन.आर.नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ती से शादी की। इनकी दो बेटियाँ हैं। ये ब्रिटेन की सबसे धनी महिलाओ में से एक हैं।