World Air Quality Index Report: भारत में दिवाली के बाद से ही पॉल्यूशन लेवल बढ़ जाता हैं। कई-कई शहर तो ऐसे हैं जहाँ पर सांस लेना भी मुश्किल हो जाता हैं। इसलिए सरकारो द्वारा पहले से ही एयर पॉल्यूशन रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी दिवाली के दूसरे दिन इन शहरो की हवा जहरीली हो ही जाती हैं।

इस लिस्ट में सबसे आगे दिल्ली-एनसीआर हैं मंगलवार सुबह पॉल्यूशन लेवल बढ़कर 323 AQI पर पहुँच चुका हैं। सबसे ज्यादा खराब स्थिति दिल्ली यूनिवर्सिटी क्षेत्र की है, यहां एक्यूआई 365 तक पहुंच गयी हैं। ये बेहद खराब श्रेणी में आता हैं। आपको बता दे कि विश्व वायु गुणवत्ता सूचकांक (World Air Quality Index) की रिपोर्ट की मुताबिक एशिया (Asia) के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में 8 भारत के हैं। लेकिन दिल्ली को कही ना कही इस लिस्ट में राहत मिली थी। और वो टॉप 10 में शामिल नहीं था।

दिल्ली में पटाखे फोड़ने पर पाबंदी के क्रियान्वयन के लिए 408 दल गठित किए गये थे। लेकिन दिल्ली पुलिस ने सहायक पुलिस आयुक्तों के नेतृत्व में 210 दल गठित कि गयी थी। तो वहीं, राजस्व विभाग ने 165 दल और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 33 दल गठित किया गया था।

जानिए भारत के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर-

इस लिस्ट में गुरुग्राम वायु गुणवत्ता सूचकांक 679 के साथ सबसे ऊपर रहा हैं। इसके बाद रेवाड़ी के धारूहेड़ा में 543 एक्यूआई और बिहार में मुजफ्फरपुर में एक्यूआई 316 हैं। फिर लखनऊ के तालकटोरा में एक्यूआई 298, बेगूसराय के डीआरसीसी आनंदपुर में एक्यूआई 269, देवास के भोपाल चौराहा में एक्यूआई 266, कल्याण के खड़कपाड़ा में एक्यूआई 256, दर्शन नगर और छपरा में एक्यूआई 239 दर्ज की गयी हैं।

IIT Delhi

334

पूसा

304

मथुरा रोड

323

गुरूग्राम

245

आर के पुरम

208

पंजाबी बाग

202

दिल्ली यूनिवर्सिटी

365

ओखला

262

गाजियाबाद

278

दिवाली पर पटाखे फोड़ने पर छह महीने तक की जेल की सजा और 200 रुपये का जुर्माना लगाने के बाद भी लोग नहीं माने रात के परवान चढ़ने के साथ ही पटाखों की आवाज़ तेज़ होती गई और इसने अनुमति प्राप्त डेसिबल सीमा का भी उल्लंघन किया गया। वायु गुणवत्ता प्रणाली और मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान (सफर) ने पहले पूर्वानुमान लगाया हैं।