Young Voters Awareness and Opinion Survey 2023: आज नेशनल वोटर्स डे हैं, लेकिन क्या आपको पता हैं कि आज का युवा राजनीति व चुनाव के बारे में कितना जानता हैं, वो अपने देश के नेताओं के बारे में क्या सोचते हैं। इन सबको लेकर अक्सर सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (CSDS), दिल्ली के लोकनीति कार्यक्रम द्वारा Young Voters Awareness and Opinion Survey 2023 आयोजित कराया जाता हैं। इन सर्वे में अक्सर ये सवाल पूछे जाते हैं।

. सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (CSDS), दिल्ली के लोकनीति कार्यक्रम द्वारा Young Voters Awareness and Opinion Survey 2023 ये सर्वे 16 से 20 जनवरी के बीच किया गया हैं। जिसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़े 761 छात्र शामिल हैं। सर्वे में 18 से 34 साल तक के उम्र के लोग शामिल हुए थे। जब छात्रो से पूछा गया कि अगला राष्ट्रीय चुनाव कब होगा तब 10 में से 7 छात्रो ने इसका सहीं जवाब दिया था। खासकर इसमें पीजी के छात्रो ने सही जवाब दिया था।

ह्यूमैनेटिज के छात्रो ने साइंस व कामर्स के छात्रो की तुलना में इसका ज्यादा सही जवाब दिया। इस सर्वे में 55 फीसदी स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड वोटर्स थे। पुरूष की तुलना में महिला वोटर्स ज्यादा एनरॉल थी। 18 से 19 साल के बच्चे इस सर्वे में ज्यादा रूचि नहीं दिखा रहे थे। जब उनसे पूछा गया कि उन्होने ऐसा क्यो किया तब उन्होने बताया कि खुद को वोटर लिस्ट में एनरॉल क्यों नहीं किया। तब 53 फीसदी ने बताया कि समय नहीं तो वहीं 12 फीसदी ने लिस्टिंग की प्रक्रिया बताई 10 में से 1 व्यक्ति ऐसे भी थे। जिन्होने कहा कि उन्हें वोटिंग में दिलचस्पी नहीं हैं।

तो वहीं 10 में से 9 ने माना की उनके लिए वोट मायने रखता हैं. तो वहीं ईवीएम पर सवाल पूछे जाने पर पाँच में से चार युवाओं का कहना था कि वो बैलेट पेपर की जगह ईवीएम को चुनना पसंद करेंगे। तो वहीं युवाओं का कहना था कि चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम क्वालिफिकेशन भी तय होनी चाहिए।