Bollywood Flop Actors: बॉलीवुड एक ऐसी दुनिया हैं, जहाँ पर कई सारे ऐसे एक्टर आए जिन्होने अपनी स्मार्टनेस से लोगो का दिल जीत लिया हैं। लेकिन उनका जादू फिल्म इंड्रस्टी में नहीं चल पाया हैं। जिसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया और दूसरे देशो में जाकर बस गए । इसी में आज हम आपको कुछ एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

बिग बॉस शो से पॉपुलर्टि पाने वाले आर्यन वैद को फिल्मों में काफी सफलता नहीं मिली हैं। बॉलीवुड में फ्लॉप का टैग मिलने के बाद उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली और अमेरिका चले गए। अमेरिकी महिला से शादी कर वह यूएस में ही बस गए।

इस लिस्ट में दूसरा नाम आता हैं पूरूब कोहली का जिन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया। लेकिन उनके नाम के आगे भी फ्लॉप का टैग लग गया। जिसके बाद वो लंदन चले गए व अपने परिवार के साथ वहीं बस गए। हालांकि पूरब अभी हालहि में एक वेब-सीरीज में नए जाए।

इस लिस्ट में सबसे ज्यादा फेम पाने वाले एक्टर जिन्होने 2000 में फिल्म मोहब्बते से डेब्यू किया हैं। एक्टर जुगल हंसराज हैं। जुगल हंसराज ने अपने चॉकलेटी लुक से लाखों लड़कियों को अपना दीवाना बना दिया था। मोहब्बते फिल्म की सफलता के बात रातो-रात स्टार बन गए। लेकिन ये स्टारडम ज्यादा दिन तक नहीं चला। और वो अपने फ्लॉप करियर को छोड़कर अमेरिका शिफ्ट हो गए। वहीं बिजनेस कर रहे हैं।

आँख हैं भरी-भरी गाने में नजर आ चुके एक्टर नकुल कपूर, फिल्म तुमसे अच्छा कौन हैं कि सफलता के बाद फिल्म इंड्रस्टी में काफी प्रसिद्ध हो गए। लेकिन फिर भी उनका फिल्मी करियर कुछ ऐसा डूबा कि वह कभी वापस नहीं आ पाए। और कनाडा चले गए और वहाँ लोगो को योग सिखाते हैं।