अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के रिसेप्शन पार्टी में पहुँची थी,यहाँ पर उन्होने लूटी महफिल, तस्वीरे हुई सोशल मीडिया पर वायरल


अजय देवगन व काजोल की बेटी न्यासा इस समय लंदन में पढ़ाई कर रही हैं और कनिका कपूर ने वहीं पर अपनी शादी का रिसेप्सन दिया था। जहाँ न्यासा अपने फ्रेंडस ओरहान और गुरु रंधावा के साथ पिंक कलर के टाइट व सिंपल ड्रेस में पहुँची। उनका ये लुक काफी लोगो को पसंद आया और उन्होने न्यासा देवगन के इस बदले अंदाज की काफी तारीफ की तो वहीं कई लोगो ने उनके इस लुक को ट्रोल भी किया और कहाँ सर्जरी सफल हुई।



ये तस्वीरे न्यासा के दोस्त ओरहान ने शेयर की और इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, "मैं आपके साथ अपना समय बर्बाद करने के लिए एक या दो बार घूमूंगा. जिसके बाद उनके दोस्तो ने कमेंट करना शुरू कर दिया,जिसमें जान्हवी कपूर ने भी कमेंट किया उन्होने लिखा- "समय बर्बाद करना इतना अच्छा कभी नहीं देखा



इस तस्वीर में न्यासा देवगन अपने फ्रेंड वेदांत व सिंगर कनिका कपूर के साथ, आपको बता दे कि कनिका ने अभी हालहि में लंदन बेस्ड बिजनेसमैन गौतम के साथ शादी की हैं।



न्यासा देवगन अपने फ्रेंड वेदांत के साथ इस पार्टी में पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा के अलावा अन्य सिंगर व स्टार आये नजर