Alia Bhatt's Latest Pic


Alia Bhatt अपनी अपकमिंग फिल्म Darling के प्रमोश में इस समय बिजी हैं। वही से ये तस्वीरे सामने आयी हैं, जिसमें आलिया भट्ट का Weight बढ़ा हुआ नजर आ रहा है लेकिन इसके बाद भी वो बहुत-ही ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं।


पिछले महीने ही Alia Bhatt ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस व चाहने वालो को अपनी प्रेग्नेंसी की खबर दी थी। जिसके बाद उनके फैंस की खूशी का ठीकाना ना रहा, जबसे आलिया प्रेग्नेंट हुई हैं उनके चेहरे का ग्लो और बढ़ता जा रहा हैं।


Alia Bhatt ने प्रेग्नेंसी के बाद भी अपने काम पर ब्रेक नहीं लगाया हैं वो अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर लगातार काम कर रही हैं।


इन तस्वीरो में Alia Bhatt लेमेन कलर की लूज शार्ट ड्रेस में बिल्कुल Cute सी Doll जैसी लग रही हैं।