Ankita Lokhande हैं प्रेग्नेंट पति संग साझा की सोशल मीडिया पर तस्वीरे
Ankita Lokhande ने सोशल मीडिया पर पति संग साझा की अपनी तस्वीरे जिसे देखने के बाद लोगो ने आसार लगाया की वो प्रेग्नेंट हैं।
अंकीता लोखंनडे ने पति विक्की जैन के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ब्लू कलर के हॉट ड्रेस में तस्वीरे साझा की हैं, इन तस्वीरो में जिस तरह से विक्की ने अंकीता को पकड़ा हुआ हैं उसे देखकर हर कोई यही आसार लगा रहा हैं, कि अंकीता लोखंडे प्रेग्नेट हैं।
टीवी जगत के ये खूबसूरत कपल इस समय अपना क्वालिटी टाइम एक साथ गोवा में बिता रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही दोनो ने कपल शो जीता हैं। इन तस्वीरो को देखने के बाद लोग यही अंदाजा लगा रहे हैं। कि विक्की अंकीता का बेबी बंप छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। विक्की इन तस्वीरो में ब्लैक एंड व्हाइट ऑउटफिट में रोमांटिक पोज कैमरे की तरफ देते हुए नजर आ रहे हैं।
अंकीता लोखनडे इन तस्वीरो में बहुत ही ज्यादा ग्लैमरस लग रही हैं, उन्होने ब्लू ड्रेस के साथ पिंक कलर की लिपस्टिक व चश्मा लगाया हुआ हैं। उनके इस लुक को और भी ज्यादा बेहतरीन बनाया हैं। उनकी हेयरस्टाइल ने, फैंस को उनका ये लुक बहुत-ही ज्यादा पंसद आया हैं।
अंकीता लोखनडे ने अपनी इन तस्वीरो को साझा करते हुए लिखा- I love you for all that you are , All that you have been and all that u will be" जिसका अर्थ हैं आप जैसे हो, जैसे रहे हो और जैसे रहोगे, मैं आपसे उसी रूप में बहुत प्यार करती हूं।
अंकीता लोखनडे प्रेग्नेट हैं कि नहीं अब इसके बारे में तो वही बता सकती हैं, ये तो केवल उनके फैंस द्वारा कल्पना ही की जा रही हैं। लेकिन अंकीता जिस तरीके से ब्लू कलर के स्लिट ड्रेस में पोज देती हुई नजर आ रही हैं। वो इस लुक में काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं।