Anupama TV Serial : अनुपमा टीवी सीरियल इस समय हर घर में छाया हुआ हैं। सीरियल देखने के शौकिन लोगो में से ऐसे बहुत कम ही लोग होंगे जिन्होने कभी इस सीरियल को नहीं देखा होगा। इस सीरियल में अनुपमा का किरदार रूपाली गांगुली (Rupali Ganguli) निभा रही हैं। तो वहीं उनके पति का नाम हैं अनुज कपाड़िया जिनका किरदार गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) निभा रहे हैं।


अनुज कपाड़िया यानि गौरव खन्ना के किरदार को भी दर्शक बहुत पंसद करते हैं। शो में उनका किरदार एक ऐसे हसबैंड का हैं। जिनको पति के रूप में हर एक लड़की पाना चाहती हैं। शो में रूपाली गांगुली व गौरव खन्ना की सीरियल में केमिस्ट्री लोगो को बहुत-ही पंसद आ रही हैं।


तो वहीं अनुज कपाड़िया यानि गौरव खन्ना की रियल लाइफ पत्नी आकांक्षा चमोला (Akanksha Chamola) दिखने में बहुत ही खूबसूरत हैं। आकांक्षा चमोला (Akanksha Chamola) अक्सर अपने ग्लैमरस लुक की वजह से सोशल मीडिया पर छायी रहती हैं।


आकांक्षा हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वो सोशल मीडिया पर लिपसिंग के लिए जानी जाती हैं।


,बता दे कि ये भी एक टीवी एक्ट्रेस हैं। इन्होने आकांक्षा चमोला पॉपुलर टेलीविजन सीरियल 'स्वरगिनी-जोड़े रिश्तों के सुर' में 'परिणीता आदर्श माहेश्वरी' का किरदार निभाया था।इसके अलावा
'भाग्यलक्ष्मी' 'भूतू', 'गंगा यमुना', 'वेलीनाक्षरम' शोज में काम कर चुकी हैं।

दोनो की मुलाकात एक ऑडिटोरियम में हुई थी। गौरव ने बताया कि उनकी पत्नी काफी हैल्पिंग नेचर की हैं। व उनको उनकी मासूमियत काफी पंसद आई थी। ,


आकांक्षा के साथ गौरव ने 2016 में शादी की थी। दोनो के शादी के सात साल पूरे हो चुके हैं। दोनो एक साथ काफी खुश भी नजर आते हैं।