Anushka Sharma and Virat Kohali Vacation Pic


Anushka Sharma इस समय पति Virat Kohali व बेटी वामिका के साथ वेकेशन इंज्वाय कर रही हैं। उन्होने ये अपनी beach pic अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की जिसमें वो ऑरेंज कलर के स्विंमशूट में लग रही थी, बेहद ही हॉट, उनकी ये तस्वीर कुछ लोगो को बहुत ही पंसद आयी तो कुछ लोगो ने उनके स्विंमशूट लुक को सोशल मीडिया पर किया ट्रोल


अनुष्का शर्मा ने इन तस्वीरो में ऑरेंज कलर के swimsuit के साथ लगाया हुआ हैं, हैंट, उनकी इस तस्वीर को देखकर फैंस ने उनकी फिटनेंस व हॉटनेस की तारीफ की, तो वहीं ट्रोलर्स ने उनके इस ड्रेस को लेकर ट्रोल करते हुए कहा- Upar wala kapda niche od leti to aur achi lagti


विराट कोहली ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी ये तस्वीर शेयर की जिसमें वो See Beach पर Sunbath लेते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी इस तस्वीर पर फैंस व क्रिकेट जगत के खिलाड़ियो का आया कमेंट, सबने विराट कोहली के फिटनेंस व इस लुक की तारीफ की