अर्चना गौतम ने सोशल मीडिया पर अनारकली बनकर मचाया कोहराम, देखे तस्वीरे

Archana Gautam Instagram: अर्चना गौतम बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में जिस तरह से अनारकली बनकर घरवालो को व दर्शको को इंटरटेमेंट किया उसी तरह अब बिग बॉस 16 से बाहर आने के बाद भी अर्चना लोगो को इंटरटेमेंट करती हुई नजर आ रही हैं। वो बिग बॉस से निकलने के बाद लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रही हैं। वो अपनी फोटोज व स्टोरी लगातार साझा कर रही हैं। तो वहीं आज अर्चना ने बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के फिनाले में अनारकली बनकर जो परफार्मेंश दिया था। उसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर साझा किया हैं।
बिग बॉस 16 के फाइनलिस्ट शिव ठाकरे (Shiv Thakare) ने भी कल मीडिया के सामने अर्चना गौतम की तारीफ की कहा कि ये भी शो कि एक अहमदार कड़ी रही हैं। जहाँ अर्चना गौतम के बिग बॉस में कैरेक्टर को कई लोगो ने पंसद किया हैं। तो वहीं कई लोगो ने उन्हें ट्रोल भी किया हैं। लेकिन अर्चना की बिग बॉस की जर्नी को देखकर आप यही कह सकते है कि You love her or hate her but you don't ignore her.