Asim Riaz ने अपने फिटनेस से जीता फैंस दिल, देखे उनकी तस्वीरे
Asim Riaz ने आज सोशल मीडिया पर शेयर किया अपने जिम का वीडियो,जहाँ वो वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें उनकी फीटनेस व उनके डोले-शोले देख फैंस हुए उनके दीवाने
बिग बॉस 13 में ही देखा गया हैं, कि Asim अपनी फिटनेस को लेकर कितने ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वो शो में भी जिम में अपना काफी वक्त बीताते थे।
आसिम रियाज खुद भी बिग बॉस का हिस्सा बनने से पहले जिम ट्रेनर रह चुके हैं। वो बिग बॉस 13 के पॉपुलर कंटेस्टेन्ट में से एक हैं।
इस फोटो में वो अपनी मसल्स पावर को दिखाते हुए, उनकी इन तस्वीरो को फैंस ने इतना पंसद किया कि कुछ ही घंटो में ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी।
आसिम रियाज ने अपनी ये तस्वीरे शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- The meaning of life is to find your gift, The purpose of life is to give it away.
Next Story