Asim Riaz ने एक बार फिर अपनी स्टाइल का बनाया सबको फैन
Asim Riaz's Latest Pic:
आसिम रियाज ने एक बार फिर से अपने स्मार्टनेस से जीता फैंस का दिल, इन तस्वीरो में आसिम रियाज एक ब्लू कलर की कार में बैठे हुए हैं। इन तस्वीरो में उन्होने ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहना हुआ हैं। व इसके साथ हाथो व गले में स्टाइलिस्ट ज्वैलरी कैरी की हैं। उनका ये लुक किसी रॉकस्टार से कम नहीं लग रहा हैं।
Asim Riaz इन तस्वीरो में व्हाइट कलर के फूल स्लिव शर्ट में फोन चलाते हुए नजर आ रहा हैं। इसके साथ ही उन्होने हाँथो में घड़ी पहनी हुई हैं। इसमें वो बहुत-ही ज्यादा कूल लग रही हैं।
आसिम रियाज Bigg Boss 13 के बाद से ही सुर्खियों का हिस्सा बन गए थे। उनकी फैन फॉलोईंग आप उनकी इन तस्वीरो में ही देख सकते हैं। अगर बिग बॉस 13 का सीजन सुपर-डुपर हीट रहा हैं, तो इसमें कही ना कही आसिम रियाज का भी हाथ रहा हैं।
आसिम रियाज ने बिग बॉस 13 से निकलने के बाद की सारे म्यूजिक एलबम में काम किया हैं। और उनके एलबम को फैंस ने पसंद भी बहुत किया हैं। आसिमा रियाज के फैंस उनसे जुड़ी हर छोटी-मोटी खुशियों को सेलिब्रेट करते रहते हैं। आसिम रियाज की कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती हैं।