Asim Riaz


Bigg Boss 12 के बाद से आसिम रियाज लगातार म्यूजिक एलबम में नजर आते रहे हैं। वो खुद भी एक अच्छे रैपर हैं और उन्होन कई सारे रैप भी किये हैं।


आसिम रियाज ने आज अपने फैंस को बहुत बड़ी खुशखबरी दी हैं, उन्होने आज सोशल मीडिया पर अपने नेकस्ट गाने Ab Kise Barbaad Karoge का पोस्ट शेयर किया हैं। और उन्होने लिखा हैं - A memory of long lost love will come rushing back with #AbKiseBarbaadKaroge, इस पोस्टर में आसिम रियाज बहुत ही मासूम नजर आ रहे हैं। उनके फैंस उनके इस गाने के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।