Bigg Boss 16 Archana Vs Shiv : बिग बॉस 16 के कल प्रोमो में दिखाया गया हैं, कि कैसे घर की ड्रामा क्वीन अर्चना गौतम (Archana Gautam) व मराठी बिग बॉस विनर (Shiv Thakare) के बीच बहस हुई हैं। उन दोनो की लड़ाई इतनी आगे बढ़ गई कि रात के 3 बजे अर्चना गौतम को बिग बॉस के घर से बेघर कर दिया गया।


बिग बॉस 16 शो के शुरूआत में यदि किसी कंटेस्टेंट ने कंटेन्ट दिया तो वो अर्चना गौतम ही थी। जिसकी वजह से सलमान खान व मेकर्स ने भी इनकी तारीफ की थी। जिसके बाद कुछ दिनो तक अर्चना शांत दिखाई दी लेकिन अब्दू के कैप्टन बनने पर व अब्दू द्वारा उनके फ्रेंड्स के साथ पार्सिलिटी करने पर अर्चना भड़की नजर आयी। जिसकी वजह से लगातार अर्चना अब्दू को बोल रही थी। कल के टॉस्क में भी जब अब्दू को कैप्टेनसी के लिए नंबर देने की बारी आयी सबसे कम अर्चना ने ही नंबर दिया। जिसपर शिव, अब्दू व अर्चना में बहस हो गई ।


कल गोरी नागोरी व साजिद खान के लड़ाई के बीच में भी अर्चना बोलती हुई नजह आई कि साजिद ने गोरी को डांसर बोला जिसको लेकर बिग बॉस ने अर्चना की क्लास लगाई। लेकिन इसके बाद बिग बॉस ने अब्दू को कैप्टन बनाने के लिए एक बार फिर से टॉस्क दे दिया। जिसमें अब्दू की टीम व अर्चना के बीच बहस हुई।


सूत्रो कि माने तो अब्दू घर के एक बार फिर से कैप्टन बन गए हैं, जिसके बाद से अर्चना गौतम का पारा हाई हो गया और वो अब्दू से पंगा लेते हुई दिखी, जिसके बाद से इस लड़ाई में शिव की एंट्री हो गई, जबकि अर्चना ने शिव को मना भी किया इस लड़ाई के बीच में ना आए शिव नहीं माने जिसके बाद अर्चना ने शिव पर पर्सनल कमेंट किए व शिव ने अर्चना पर जिसके बाद ये लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई कि अर्चना ने शिव का गला पकड़ लिया। जिसके बाद शिव व बाकी घरवालो ने अर्चना को घर से बाहर निकालने की मांग करने लगे। जिसमें अर्चना की दोस्त सौन्दर्या शर्मा भी शामिल थी।


जिसके बाद बिग बॉस ने शिव को ये स्पेशल पॉवर दिया कि वो चाहे तो अर्चना को घर से निकाल सकते हैं या चाहे तो बचा सकते हैं, जिसके बाद शिव ने अर्चना को घर से एविक्ट कर दिया। और शिव का इसमें साथ सौन्दर्य शर्मा ने भी दिया। अर्चना शिव से मिनते करती रही कि उन्हें ना निकाले आज के बाद वो ऐसा कुछ नहीं करेंगी। लेकिन शिव ने उनकी एक ना सुनी व उनको घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया।