जानिए Bigg Boss 16 कंटेस्टेन्ट की लव लाइफ के बारे में
Bigg Boss 16 Contestant Love Life: जानिए बिग बॉस 16 के कंटेस्टन्ट की लव लाइफ के बारे में कौन कर रहा किसे डेट

Bigg Boss 16 Contestant Love Life: बिग बॉस 16 शुरू हुए पाँच हफ्ते हो गए हैं और घर से दो कंटेस्टन्ट की विदाई भी हो चुकी हैं। इस बार शो में टीवी के जाने-माने एक्टर व एक्ट्रेस आए हुए हैं। और शो जनता द्वारा पसंद भी किया जा रहा हैं। जहाँ घर में कुछ कंटेस्टन्ट टीम बनाकर खेलते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ कंटेस्टेन्ट को लव बर्ड्स बनकर लेकिन क्या आपको बता हैं, इन कंटेस्टन्ट्स के रियल लव लाइफ के बारे में नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं।
निमृत कौर आहूलवालिया इस समय घर में अब्दू के संग मस्ती-मजाक में हसबैंड-वाइफ बनकर दर्शको को हँसाती हुई नजर आ रही हैं। तो वहीं शो के कंटेस्टेन्ट शिव ठाकरे और उनके बीच भी अच्छी बॉडिंग देखने को मिल रही हैं। जिसकी वजह से घर के बाहर इन दोनो का नाम भी जोड़ा जा रहा हैं। लेकिन रियल लाइफ में खबरो की माने तो निमृत अपने शो छोटी सरदारनी के को-स्टार माहिर पांडी के साथ रिलेशनशिप में हैं। लेकिन इस पर दोनो ने कुछ बोला नहीं हैं।
शिव ठाकरे (Shiv Thakare GF) के बारे में कहा जाता हैं कि वो मराठी बिग बॉस की को कंटेस्टेन्ट वीना जगपात को डेट कर रहे हैं।लेकिन कोविड के बाद इन दोनो के बीच ब्रेकअप की भी खबरे सामने आयी थी। अब इसमें कितनी सच्चाई हैं ये तो यही दोनो बता सकते हैं।
MC Stan Gf: एमसी स्टैन की लवलाइफ काफी ज्यादा मुश्किलो से भरी रही हैं। इनकी एक्स ने तो इनके ऊपर मारपीट का भी आरोप लगाया था। लेकिन इस समय वो इस समय जिनको डेट कर रहे हैं उनके बारे में वो बिग बॉस में बता चुके हैं और शो से निकलते ही वो उनसे शादी कर लेगे।
Gori Nagori BF: गोरी नगोरी ने शो में ही कहा हैं कि वो अपने को-स्टार शनी चौधरी को डेट कर रही हैं। जिसको लेकर अर्चना से उनकी बहस भी हुई थी।
Archana Gautam BF: अर्चना के बारे में कहा जा रहा हैं कि वो अपने दोस्त व टीवी एक्टर रणवीर सिंह मलिक को डेट कर रही हैं।
प्रियंका चहर चौधरी व अंकित गुप्ता ने शो में ही इस बात को स्वीकार लिया हैं कि वो एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।