Bigg Boss 13 Mahira Sharma: बिग बॉस 13 में अपनी एक अलग-ही पहचान कायम करने वाली माहिरा शर्मा , जिन्होने पारस छाबड़ा के साथ अपना सफर शुरूआत किया था और अंत तक उन्ही के साथ रही थी। उन्होने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरे साझा की हैं, जिसमें वो काफी हॉट लग रही हैं।



माहिरा शर्मा वैसे तो पहले से ही कलर्स के पॉपुलर टीवी सीरियल नागिन में व पंजाबी गानो में नजर आ चुकी थी। लेकिन उन्हें असल पहचान बिग बॉस से मिली जहाँ माहिरा शर्मा को शो में उनकी आवाज की वजह से काफी लोग नापसंद करते थे तो वहीं उनके लॉयल नेचर की वजह से कई लोग उन्हें पंसद भी करते थे। माहिरा पहले से काफी ज्यादा बदल चुकी है, ये आप उनकी इन तस्वीरो में ही देख सकते हैं। काफी लम्बे समय बाद माहिरा सोशल मीडिया पर नजर आयी हैं।




माहिरा शर्मा ने इन तस्वीरो में ब्लैक कलर की हॉट ड्रेस कैरी की हुई हैं, जिसमें वो काफी ग्लैमरस लग रही हैं। माहिरा शर्मा बिग बॉस के बाद काफी सारे म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं। बता दे कि वो अपने सबसे करीबी फ्रेंड पारस छाबड़ा के साथ भी कई म्यूजिक वीडियोज कर चुकी हैं। पारस व माहिरा की जोड़ी बिग बॉस 13 में बनी थी और आखिरी तक दोनो एक-दूसरे के साथ रहे थे।


माहिरा शर्मा जहाँ शो की शुरूआत में बिग बॉस 13 के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला के साथ काफी ज्यादा लड़ाई करती हुई नजर आती थी। इन दोनो के बीच की लड़ाई की वजह से इन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया था। लेकिन बाद में जब आसिम व सिद्धार्थ की लड़ाई हुई थी उस समय से लेकर अंत तक माहिरा शर्मा ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ दोस्ती निभाई थी। वास्तव में माहिरा बिग बॉस 13 में एक रियल दोस्त के किरदार में नजर आयी थी। वो जिससे एक बार दोस्ती कर लेती थी या दिल से अपना दोस्त मान लेती थी उसके साथ अंत तक रहती थी।