Bigg Boss 16: बिग बॉस में इस बार आने वाले हैं, ये फेमस टीवी सेलिब्रेटीज

Bigg Boss 16 Contestant List : बिग बॉस 16 कंटेस्ट लिस्ट आया सामने आज से ये शो आपको कलर्स टीवी पर देखने को मिल जाएगा हर बार कि तरह इस बार भी शो को होस्ट करेगे सलमान खान
इस लिस्ट में दुनिया के सबसे छोटे सिंगर कहे जाते हैं। यह तजाकिस्तान के रहने वाले हैं। इनका नाम अब्दू हैं।
निम्रत कौर अहलूवालिया का यानि छोटी सरदारनी फेम की एक्ट्रेस आयेगी इस शो में नजर
शालीन भनोत बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट दलजीत कौर के पति हैं। इस शो में नजर आएगे।
गोरी नागोरी हरयाणवी डांसर हैं, ये भी आयेगी इस बार बिग बॉस में नजर
पर्ल वी पूरी भी बिग बॉस 16 का बनेगे हिस्सा
टीना दत्ता भी इस बार आएगी इस शो में नजर ये रश्मी देसाई की बेस्ट फ्रेंड हैं।
उडारिया शो के लीड एक्टर फतेह यानि अंकित गुप्ता भी आ रहे हैं इस बार इस शो में
उडारिया शो की लीड एक्ट्रेस प्रियंका भी इस बार आने वाली हैं बिग बॉस 16 में इनका वास्तविक नाम प्रियंका चाहर चौधरी हैं।
इस बार शो में फराह खान के भाई साजिद खान भी आएगे नजर बिग बॉस 16 में इनके आने से शो को काफी टीआरपी मिलने वाली हैं। क्योकि इनका नाम कई सारे विवादो में जुड़ चुका हैं। देखने लायक होगा कि इस बार बिग बॉस 16 कितना धमाल मचा सकता हैं।