Bollywood की वो अभिनेत्रियाँ जिनका नाम दाऊद व अन्य गैगेस्टर के साथ जुड़ चुका है
Bollywood की वो अभिनेत्रियाँ जिनका नाम दाऊद एब्राहिम से लेकर कई सारे ठग व गैगेस्टर के साथ जु़ड़ चुका हैं। इसमें हालहि में जैकलीन फर्नांडिस का नाम सामने आया हैं। इससे पहले भी कई सारी खूबसूरत अभिनेत्रियों के अफेयर के चर्चे डॉन व गैगेस्टर की वजह से सुर्खियों का हिस्सा रह चुके हैं।
जैकलीन फर्नांडिस जैकलीन का नाम इस समय सुकेश के साथ जोड़ा जा रहा हैं। सोशल मीडिया पर इन दोनो की तस्वीरे भी सामने आ रही हैं। तो वहीं ये खबरे भी सामने आयी हैं कि सुकेश ने जैकलीन को कई सारे कीमती उपहार दिए हैं। जिसके बाद से ED द्वारा जैकलीन से पूछताछ भी गयी हैं। लेकिन जैकलीन ने अभी तक इस मामले में खुलकर कुछ नहीं बोला हैं।
मंदाकिनी जिन्होने बॉलीवुड में अपनी पहचान राम तेरी गंगा मैली हो गयी फिल्म से बनायी थी। इस पिक्चर में सफेद रंग की झीनी सी साड़ी में झरने के नीचे भीगते हुए उस जमाने का बेहद ही बोल्ड सीन किया था। मंदाकिनी इस फिल्म से रातों-रात स्टार बन गई थीं। इनका नाम भी मशहूर डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ जुड़ा था। इनकी भी तस्वीरे दाऊद के साथ सामने आयी थी। कहा तो यहाँ तक जाता हैं कि मंदाकिनी ने दाऊद से शादी की थी। और इस शादी से उन्हें एक बेटा भी है, लेकिन मंदाकिनी ने हमेशा इस बात को खारिज किया। उन्होंने ये जरूर माना किया कि दाऊद से उनकी जान पहचान थी।
ममता कुलकर्णी 90 के दशक की सबसे ग्लैमरस अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होने कई सारे बॉलीवुड के फेमस अभिनेताओं के साथ काम किया हैं। ममता कुलकर्णी भी ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी के साथ अपने संबंधों को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं। ममता कुलकर्णी को पुलिस ने केन्या एयरपोर्ट पर विक्की गोस्वामी के साथ ड्रग तस्करी मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था, हालांकि बाद में पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया गया था।
मोनिका बेदी बॉलीवुड की ज्यादा फिल्मों में तो काम नहीं किया हैं। लेकिन वो कुछ फिल्मों में काम करने के बावजूद भी काफी पॉपुलर हो गयी थी। इनका नाम भी अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के साथ जुड़ा था। इससे अपने रिश्तों के चलते मोनिका को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। अबू सलेम के कारनामों के चलते मोनिका बेदी को भी जेल की हवा खानी पड़ी थी।
अनीता अयूब बॉलीवुड और पाक दोनो इंड्रस्टी में काम कर चुकी हैं। इनका नाम भी दाऊद इब्राहिम के साथ जुड़ा था। ऐसा कहा जाता हैं कि दाऊद, अनीता के प्यार में इस कदर पागल हुआ कि उसने एक फिल्म निर्माता की हत्या भी करवा दी थी। क्योकि उस फिल्म निर्माता ने अनीता को अपनी फिल्म में काम नहीं दिया था।
सोनाटॉप गैंगस्टर हाजी मस्तान को मधुवाला बेहद पसंद थीं। लेकिन, अपनी दिल की बीमारी के चलते मधुवाला बहुत जल्द-ही इस दुनिया को अलविदा कहकर चली गयी थी। इसके बाद हाजी मस्तान की मुलाकात अपनी ही प्रोडक्शन कंपनी के तले बन रही फिल्म के सेट पर सोना से मुलाकात हुई, जो हूबहू मधुवाला की तरह दिखती थीं।सोना को देखते ही मस्तान ने उनसे शादी का फैसला किया। और दोनों ने शादी की, लेकिन हाजी की मौत के बाद सोना को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।