Satish Kaushik Death : मिस्टर इंडिया में कैलेंडर के किरदार से घर-घर में प्रसिद्ध होने वाले अभिनेता सतीश कौशिश (Satish Kaushik) ने मात्र 66 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया हैं। इसकी सूचना बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने सुबह ट्वीटर पर दी हैं। इस खबर पर किसी को भरोसा ही नहीं हो रहा हैं क्योकि सतीश कौशिश 7 मार्च को यानि मंगलवार को जावेद अख्तर की होली पार्टी में होली खेलते हुए स्पाट हुए थे। सतीश कौशिश ने अपनी होली की तस्वीरे सोशल मीडिया पर साझा की थी। और अपने फैंस को होली की बधाई दी थी। जिसके बाद सतीश कौशिश की अचानक मृत्यु की खबर ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया।


सतीश कौशिश अपने माजाकिया अंदाज से सबको हँसा-हँसाकर लोटपोट कर देते थे। हर एक फिल्म में उनका किरदार दर्शको को काफी पंसद आता था। सतीश कौशिश बॉलीवुड की अभिनेता के साथ ही साथ डॉयरेक्टर भी थे। अनुपम खेर ने गुरूवार सुबह को ट्वीट करके बताया कि- मैने सपने में भी नहीं सोचा था कि 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक अचूक पूर्ण विराम लग जाएगा।


सतीश कौशिक की मत्यु के बाद पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई हैं। किसी को इस खबर पर बिल्कुल विश्वास नहीं हैं, कि अचानक ये क्या हो गया।


सतीश कौशिक के निधन े बाद उनका आखिरी ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। सतीश कौशिक ने मंगलवार देर रात होली को लेकर एक ट्वीट किया था। उन्होने अपने ट्वीट में लोगो को होली की शुभकामनाएं भी दी थी। अपने इस ट्वीट के करीब 24 घंटे बाद सतीश कौशिक दुनिया को अलविदा कह गए हैं।