Cannes 2022; Aishwarya Rai Bachchan ने रेड कार्पेट पर अपने सकेंड लुक से बनाया सबको अपना दिवाना

- Share
- Tweet
- Telegram
- LinkedIniiiii
कांन्स २०२२ में जिसका सबको इंतजार था, वो पल आ ही गया, जब हर बार की तरह इस बार भी विश्व सुंदरी एश्वर्या राय बच्चन ने अपनी खूबसूरती से लोगो को अपना दिवाना बना दिया।
Cannes 2022हर बार की तरह इस बार भी एश्वर्या राय की ड्रेस कांस २०२२ में चर्चा का विषय बनी रही, उन्होने रंग-बिरंगे फूलो वाला ब्लैक कलर का गाउन जो स्वप्निल पहनावे में 3D फ्लावर मोटिफ्स की एक रंगीन सिम्फनी थी पहना हुआ था। उनके इस गाउन में ऑफ-शोल्डर डिटेलिंग, प्लीट्स और एक विशाल सिल्हूट था।
Aishwarya Rai Cannes 2022 Second Lookऐश्वर्या राय बच्चन के मेक-अप की बात करे तो स्मोकि आईंस व पिंक कलर की लिपस्टिक ने उनकी खूबसूरती में चार-चाँद लगा दिया, उन्होने अपने बालों को मिडिल पार्टिंग स्टाइल में खुला रखा था।
Aishwarya Rai Cannes 2022 Lookकांस २०२२ में एश्वर्या राय बच्चन के झुमको और उनकी रिंग ने उनकी खूबसूरत को और बढ़ा दिया। हमेशा कि तरह इस बार भी कान्स फेस्टिवल में अपने पति और अभिनेता अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ फ्रेंच रिवेरा में उन्होने चेक इन किया। लोरियल की एंबेसडर ऐश्वर्या राय बच्चन कांस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा हर बार बनती हैं। और लोगो को उनके रेड कार्पेट लुक का इंतजार रहता हैं।
Aishwarya Rai Bachchan at Red Carpet