Delhi Railway Station: दिल्ली के रेलवे स्टेशन का बदलेगा लुक, रेल मंत्रालय ने साझा की नए मॉडल की तस्वीरे
Delhi Railway Station: दिल्ली रेलवे स्टेशन बन जाएगा जल्द ही दुनिया का सबसे बेहतरीन रेलवे स्टेशन, रेल मंत्रालय ने साझा की तस्वीरे जिसमें दिखाया गया हैं रेलवे का नया मॉडल,लोगो को ये तस्वीरे बहुत-ही ज्यादा पसंद आ रही हैं।
रेल मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के मॉडल की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, एक नए युग की शुरुआत, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के री-डेवल्पड के लिए प्रस्तावित डिजाइन हैं।खबरो की माने तो दिल्ली का रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को वर्ल्ड लेवल की सुविधाऐं प्रदान की जाएगी। लेकिन किस तरह कि सुविधाऐं प्रदान की जाएगी। अभी तक इसकी जानकारी साझा नहीं की गयी हैं। नई रेलवे स्टेशन को बनाये जाने की शुरूआत स्टार्टिंग से की जाएगी।
रेलवे का कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। और इस मॉडल का काम रेल भूमि विकास प्राधिकरण को सौंपा गया है। पीपीपीएसी से इस प्रोजेक्ट को जल्द मंजूरी मिल सकती हैं।
वैसे तो पहले से बहुत से परिवर्तन दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर किए जा चुके हैं। रेलवे स्टेशन पर मल्टीलेवल पार्किंग की सुविधा हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्किंग पूरी तरह ऑटोमेटिक होगी।