दिशा पाटनी की तरह बनाना चाहते हैं फिट तो फॉलो करिए दिशा का ये फिटनेस मंत्र
Tags:

Disha Patani Birthday : दिशा पाटनी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा हॉट व फिट एक्ट्रेस में से एक हैं। दिशा पाटनी का आज बर्थ-डे हैं, 13 जून को दिशा पाटनी अपना 31वॉ जन्मदिन मना रही हैं। इस उम्र में भी दिशा पाटनी इतनी ज्यादा फिट हैं कि उनके फिटनेस से उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल हैं। यदि आप भी दिशा पाटनी जैसा फिट एंड फाइन बनाना चाहते हैं, तो आज हम आपको दिशा पाटनी के फिटनेस का राज बताने जा रहे हैं।
दिशा पाटनी की उम्र भले ही बढ़ती जा रही हों लेकिन उनकी फीगर और भी फिट व परफेक्ट हैं। दरअसल उनके फिटनेस का राज हैं उनका रेग्युलर वर्कआउट, दिशा को वर्कऑउट काफी ज्यादा पसंद हैं। और इसी वजह से वे अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अक्सर वर्कऑउट करते हुए वीडियोज व फोटोज साझा करती रहती हैं। (Image- Disha Patani Instagram)
सोशल मीडिया पर मौजूद उनकी फोटोज में उनकी फिटनेस क्लियर देखी जा सकती हैं। दिशा, योग से लेकर स्वीमिंग, जॉगिंग, साइकिलिंग, किक बॉक्सिंग, वेट ट्रेनिंग तक करती हैं। ऐसे में अगर आप भी फिट बॉडी चाहती हैं, तो इन चीजों को अपने रेग्युलर रूटीन में शामिल करे।
इसके अलावा दिशा पटानी साइकलिंग भी करती हैं। इसके साथ ही साथ दिशा स्ट्रेंथ ट्रेनिंग के लिए हार्ड डेडलिफ्ट, हिप थ्रस्ट आदि भी करती हैं।
कई बार दिशा को किक बॉक्सिंग करते हुए भी देखा गया हैं। जिसे देखकर लगता हैं कि दिशा को बॉक्सिग काफी पसंद हैं।
दिशा ज्यादातर वो सारे वर्कऑउट करती है, जो एक आदमी को करते हुए देखा जाता हैं। अगर आप दिशा की तरह फिट देिखना चाहते हैं, तो आपको ये सब करना पड़ेगा।