Atal Film first poster out; भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी पर बनने वाली फिल्म की आज घोषणा हो गयी हैं। इस फिल्म को डायरेक्ट करेगे नरेन्द्र मोदी फिल्म को डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर संदीप सिंह व उनका साथ देंगे विनोद भानुशाली


अटल बिहारी बाजपेयी बॉयोग्राफी; इस फिल्म की एनाउंसमेंट दो साल पहले ही हो चुकी हैं। लेकिन आज फिल्म का नाम व रिलीज डेट एनाउंस किया गया हैं। इस फिल्म के पोस्टर पर Atal Bihari Vajpayee जी की फेमस लाइन- "MAIN RAHOON YA NA RAHOON YEH DESH REHNA CHAHIYE".

Atal Bihari Vajpayee फिल्म रिलीज डेट; ये फिल्म 2023 में 25 दिसबंर यानि अटल जी के जन्मदिन के अवसर पर रिलीज होगी। ये फिल्म एनपी की किताब द अनटोल्ड वाजपेयीः पॉलीटिशन एंड पेराडॉक्स पर आधारित होगी। जिसको खरीदा था Zeeshan Ahmad and Shivv Sharma ने ये फिल्म के को- प्रोड्यूसर भी हैं।

ये फिल्म अटल बिहारी बाजपेयी जी के जीवनी पर आधारित होगी। इस फिल्म में अटल जी के बचपन से लेकर उनकी राजनीतिक तक के सफर को दिखाया जाएगा। इस फिल्म पर पिछले कई सालो से काम चल रह हैं। और आज इस फिल्म के रिलीज डेट व नाम की घोषणा भी हो गयी है। इस फिल्म में कौन-कौन से किरदार नजर आयेगे। अभीतक इसके बारे में किसी प्रकार की घोषणा नहीं की गयी हैं।

लेकिन खबरो की माने तो इस फिल्म के किरदारो की घोषणा भी जल्द हो जाएगी। और इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी। ये फिल्म अटल जी के 99वें जन्मदिन पर रिलीज होगी।