Bollywood Richest Comedian's Net Worth: कपिल शर्मा से लेकर बॉलीवुड के वो कॉमेडियन जिन्होंने अपने कॉमेडी से लोगो के दिलो में एक अलग जगह बनाई हैं। जिसमें सुनिल ग्रोवर, राजपाल यादव, जॉनी लिवर व कृष्णा अभिषेक का नाम शामिल हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि इन कॉमेडियन ने कॉमेडी के जरिए कुल कितनी संपत्ति बनाई हैं।

Kapil Sharma's Net Worth : मॉर्डन डे कॉमेडी की बात करें तो कपिल शर्मा का इस बदलाव में काफी योगदान रहा हैं। अपना अलग अंदाज व कॉमिक टाइमिंग कपिल शर्मा को सबसे अलग बनाती हैं। वो भारत समेत विदेशो में भी अपनी कॉमेडी की वजह से काफी फेमस हैं। कपिल शर्मा का कॉमेडी शो घर-घर में प्रसिद्ध हैं। कपिल की नेटवर्थ की बात करें तो करीब 280 करोड़ रूपए तक होगी।

Sunil Grover's Net Worth : कपिल शर्मा शो से लेकर कई सारे शो व फिल्मों में अपनी कॉमेडी से लोगो के दिलो में जगह बनाने वाले सुनिल ग्रोवर के यदि हम नेटवर्थ की बात करे तो रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल नेटवर्थ 21 करोड़ के करीब हैं।

Rajpal Yadav's Net Worth: बॉलीवुड के सबसे फेमस कॉमेडियन में से एक राजपाल यादव जिन्होंने अपनी कॉमेडी के जरिए लोगो को हँसा-हँसाकर लोटपोट कर दिया। यदि हम उनके नेटवर्थ की बात करे तो राजपाल यादव का कुल नेटवर्थ 50 करोड़ के आसपास होगा।

Jony Liver's Net Worth: बॉलीवुड जगत पर कई सालो से अपनी कॉमेडी के जरिए राज करने वाले मशहूर एक्टर जॉनी लिवर इनको कौन नहीं जानता हैं। 90s के सबसे मशहूर कॉमेडियन में से एक हैं। और वो अभी भी एक्टिव रहते हैं। इनके यदि हम नेटवर्थ की बात करे तो कुल 245 करोड़ हैं।

Krishna Abhishek''s Net Worth : गोविदा के भांजे के नाम से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले कृष्णा अभिषेक को आज कौन नहीं जानता हैं। ये फिल्मों के साथ ही साथ कॉमेडी शो के जरिए भी लोगो के दिलो पर राज करते हैं। यदि हम इनके नेटवर्थ की बात करे तो इनका कुल नेटवर्थ 34 करोड़ रूपए हैं।