Ganesh Chaturthi 2022: अलग-अलग स्वरूप में पंडालो में विराजे भगवान श्रीगणेश, पुष्पा राज जैसी बनी मूर्तियाँ
Ganesh Chaturthi 2022: आज से भारत के कोने-कोने में भगवान गजानन का आगमन होगा और मंडालो व घरो में भगवान गणेश की सुंदर-सुंदर मूर्तियाँ स्थापित की जाएगी। हर साल की तरह इस साल ही भगवान गणेश का अलग-अलग रूप देखने को मिला हैं। कही पर उन्हें पुष्पा राज की तरह बनाया गया हैं, तो कही रेत में, लोगो ने अपनी-अपनी कलाकृतियों के जरिए भगवान गणेश को अलग-अलग स्वरूप दिया हैं।
Ganesh Chaturthi 2022 : भगवान गणेश के भक्तो ने दिया भगवान गणेश की प्रतिमाओं को अलग-अलग स्वरूप ऐसा ही कुछ तस्वीरो में से ये एक तस्वीर सामने आयी हैं, जिसमें समुद्र के किनारे रेत से भगवान गणेश की प्रतिमा बनायी गयी हैं। आपको बता दे कि रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने कल पुरी समुद्र तट पर "हैप्पी गणेश पूजा" संदेश के साथ 3,425 रेत के लड्डू के साथ भगवान गणेश की रेत की मूर्ति बनाई है। सुदर्शन पटनायक रेत से की जाने वाली अपनी कलाकारी के लिए विश्व विख्यात हैं।
इसके अलावा एक कलाकार ने भगवान गणेश की मूर्ति बोतल के अंदर बना दिया हैं। भुवनेश्वर के रहने वाले एल ईश्वर राव ने गणेश चतुर्थी के लिए एक बोतल के अंदर भगवान गणेश की एक पर्यावरण के अनुकूल मूर्ति तैयार की है। उन्होंने बताया कि मिट्टी का उपयोग करके इस कलाकृति को पूरा करने में उन्हें सात दिन का समय लगा हैं।
तो वही एक कलाकार ने अपने कला का प्रदर्शन करते हुए भगवान गणेश की माचिस की तीलियों व अगरबत्ती से विशालकाय प्रतिमा तैयार की हैं। आपको बता दे कि रायपुर में गणेश चतुर्थी के पर्व के लिए भगवान गणेश की इको फ्रेंडली मूर्तियां बनाई गयी हैं। मूर्ति कारीगर रवि यादव ने 5 अलग-अलग प्रकार की मूर्तियां बनाई हैं जिन्हें पास्ता, माचिस और अगरबत्ती से बनाया गया हैं। और इस प्रकार की मूर्तियों को दिन-प्रतिदिन माँग बढ़ती जा रही हैं।
इसी तरह एक कलाकार ने भगवान गणेश की प्रतिमा को एक अलग-ही ढ़ग दिया हैं। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा राज का खुमार लोगो के सर चढ़कर बोल रहा हैं। जिसकी वजह से लोगो ने पुष्पा राज कभी झुकेगा नहीं स्टाइल में भगवान गणेश की प्रतिमा को बनाई हैं।