शहनाज गिल व गुरू रंधावा के गाने Moon Rise को लेकर हुआ हंगामा, जानिए वजह

Guru Randhawa & Shehnaaz Gill Song Moon Rise: शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने कुछ दिन पहले ही एक वीडियों साझा किया था और बताया था कि उनका और गुरू रंधावा (Guru Randhawa) का एक नया गाना आने वाला हैं। जिसका पोस्टर कल ऑउट हो चुका हैं। और इस गाने का नाम Moon Rise हैं। जोकि 10 January 2023 को रिलीज होगा। लेकिन फिल्म का पोस्टर ऑउट होते ही शहनाज गिल के फैंस खुश होने की जगह नाराज हो गए और गाने को ना प्रमोट करने तक की बात कह डाली। जानिए आखिर ऐसा क्या हैं इस पोस्टर में
शहनाज गिल व गुरू रंधावा के गाने को लेकर शहनाज के फैंस जितने खुश थे अब उतने ही ज्यादा नाराज हो गए हैं। बता दे कि पोस्टर रिलिज होते ही शहनाज के फैंस के खुशी का ठिकाना ना रहा लेकिन जैसे ही उन्होने पोस्टर में शहनाज गिल का नाम नहीं देखा वो भड़क गए।
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill Instagram) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियों साझा किया जिसमें वो गुरू के साथ फोटोशूट कर रही हैं और गुरू शर्मा रहे हैं और वो उनके पैरो को धकते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके बाद शहनाज अपनी क्यूट अंदाज से गुरू को समझाते हुए नजर आ रही हैं। जिसके बाद उन दोनो का ये वीडियों फैंस को बहुत-ही ज्यादा पसंद आया था। और फैंस ने उनके इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटाया था।