Happy Birthday Hansika Motwani: हंसिका मोटवानी का जन्मदिन हैं और आज वो पूरे 31 साल की हो गयी हैं। हंसिका मोटवानी ने एक्टिंग में अपने करियर (Hansika Motwani Career) की शुरुआत टीवी सीरियल 'शाका लाका बूम बूम' व कोई मिल गया जैसी फिल्मों से किया जाता था। उन्होने बॉलीवुड में कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस काम किया था।


बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस काम करने वाली हंसिका मोटवानी अचानक से गायब हो गयी थी। फिर वो अचानक जब लौटी थी तो वो बड़ी लगने लगी थी। उनका ट्रांसफॉर्मेशन के देखकर सभी काफी शॉक्ड थे कि चार साल में आखिर वो इतनी बड़ी कैसे हो गयी हैं। उनको बतौर लीड एक्ट्रेस के लिए काम मिलने लगा था।


हंसिका मोटवानी ने16 साल की उम्र में ही हिमेश रेशमिया की फिल्म 'आपका सुरूर' में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया था। जिसके बाद से हर तरफ एक-ही चर्चा होने लगी की हंसिका ने बड़ा दिखने के लिए इंजेक्शन हार्मोनल इंजेक्शन का इस्तेमाल करती हैं। जिसकी वजह से वो इतने कम उम्र में इतनी बड़ी दिखाई देने लगी हैं।


हंसिका मोटवानी ने इंजेक्शन वाली बात पर कभी खुलकर कुछ नहीं बोला तो इस बात में कितनी सच्चाई हैं अब तो वहीं बता सकती हैं। हंसिका मोटवानी को साउथ मूवीज के लिए भी जाना जाता है। इन्होने अपने करियर की शुरूआत तेलुगू में फिल्म 'देसामुदुरु' से किया था। इसके अलावा बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस उन्होने बॉलीवुड में इसमें 'हवा', 'आबरा का डाबरा', 'जागो' और 'हम कौन हैं जैसी फिल्मो में काम किया हैं।


हंसिका मोटवानी एक सोशल वर्कर भी हैं, उन्होने अभी तक 30 से ज्यादा कैंसर पीड़ित महिलाओं का इलाज कराया हैं। हंसिका अपनी पर्सनल लाइफ को भी लेकर काफी चर्चा का विषय बनी रहती हैं। एक बार हंसिका मोटवानी का बाथरूम एमएसएस वायरल हुआ था। जिसके बाद से उन्हें बहुत सी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।