Jyothika Birthday: साउथ की स्टार एक्ट्रेस ज्योतिका का आज जन्मदिन हैं। वो आज अपना 44वां जन्मदिन (Jyothika Birthday) सेलिब्रेट कर रही हैं। रील लाइफ में मंजूलिका व नागार्जुन की हीरोइन बनकर लोगो के दिलो पर अपनी एक्टिंग का जादू चलाने वाली ज्योतिका वास्तविक लाइफ में साउथ के सुपर स्टार सिंघम यानि सूर्या की पत्नी हैं।


ज्योतिका का जन्म न्म 18 अक्टूबर, 1977 मुंबई में हुआ था। तथा उन्होंने कन्नड़, मलयालम, तेलुगू और हिंदी फिल्मों में भी काम किया हैं। ज्योतिका ने अपने करियर की शुरूआत बॉलीवुड फिल्म से की थी। लेकिन उन्हें सफलता ना मिलने के बाद उन्होने साउथ की तरफ रूख मोड़ लिया। और वहाँ उन्होने जमकर नाम कमाया।



एक्ट्रेस ने अपना फिल्मी करियर साल 1997 में एक हिंदी मूवी से किया था, जिसका नाम 'डोली सजा के रखना था। अपने करियर में एक्ट्रेस ने 'फिल्मफेयर', 'तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार', 'दिनाकरन पुरस्कार' के साथ कई अवॉर्ड भी जीते हैं।


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने 20 साल के करियर में 42 फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं। उन्होने अपना दिल अपने को एक्टर सूर्या (Jyothika-Suriya love story) के साथ काम करते-करते दे दिया था।


आपको बता दे कि ज्योतिका व सूर्या की लव-स्टोरी की शुरूआत दोनों की पहली फिल्म 1999 में आई फिल्म 'पूवेल्लम केत्तुप्पर' में काम किया था। उसी के बाद से उन दोनो की अफेयर की खबरे हर जगह वायरल होने लगी थी।


ज्योतिका और सूर्या ने 7 फिल्मों में साथ काम किया हैं। और उन्होने कुछ समय बाद अपने इस रिश्ते को शादी में तबदील कर दिया और एक-दूसरे का हाथ हमेशा के लिए थाम लिया।


ज्योतिका व सूर्या ने 2006 में एक-दूसरे के साथ सात फेरे ले लिए और आज इन दोनो के दो बच्चे बेटी दिया और बेटा देव हैं। और अभी हालहि में सूर्या व ज्योतिका की तस्वीरे नेशनल फिल्म फेयर अवार्ड के समय सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थी। दोनो का एक-दूसरे के लिए प्यार इस अवार्ड शो में साफ दिखाई दे रहा था।