Manisha Koirala Birthday: मनीषा कोइराला बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री जिनका सिक्का कभी बॉलीवुड में चलता था। उन्होने कई सारी एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन उनकी जिंदगी में एक समय के बाद एक ऐसा मोड आया की उनकी खुशहाल जिंदगी को जैसे किसी की नजर लग गयी हो। और उनकी जिंदगी में सब कुछ बदल गया। आज मनीषा अपना 52वॉ जन्मदिन मना रही हैं। हर कोई उनको इसकी शुभकामनाऐं दे रहा है।


Manisha Koirala Biography: नेपाल के काठमांडू में 16 अगस्त 1970 को जन्मी मनीषा कोइराला के दादा बिशेश्वर प्रसाद कोइराला नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके है।मनीषा का एक डॉक्टर बनने का सपना था लेकिन बाद में उन्होंने अपना मन बदल लिया और अभिनय में करियर बनाने का फैसला लिया था। मनीषा कोईराला ने अपने सिने करियर की शुरुआत वर्ष 1989 में प्रदर्शित नेपाली फिल्म 'फेरी भेटुला' से की थी।


इसके बाद 1991 में सुभाष घई निर्मित-निर्देशित 'सौदागर' में इनके किरदार को लोगो ने जमकर पंसद किया। इस फिल्म में मनीषा के अपोजिट विवेक मुश्रान थे। इसके बाद 1994 में मनीषा कोईराला को विदु विनोद चोपड़ा की फिल्म '1942 ए लव स्टोरी' में वो नजर आयी थी। इस फिल्म में इनके अपोजिट अनिल कपूर थे। इस फिल्म के लिए वह सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था। इन्होने बॉलीवुड की कई सुपरहिट 'बॉम्बे', 'दिल', 'खामोशी: द म्यूजिकल', 'दिल से' और 'कंपनी' जैसी कई अन्य फिल्मों में काम किया हैं।


एक बार डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने उन्हें बुरी एक्ट्रेस कहा था. क्योंकि एक फिल्म के ऑडिशन में उन्होंने बेहद खराब एक्टिंग की थी। एक बार ऑडिशन के बाद विधु विनोद चोपड़ा ने मुझे 'टेरिबल एक्ट्रेस' कहकर उन्हे हटा दिया था। हालांकि बाद में उन्होंने विधु को गलत साबित किया एक बार ऑडिशन के बाद विधु विनोद चोपड़ा ने मुझे 'टेरिबल एक्ट्रेस' कहकर खारिज कर दिया था। लेकिन बाद में उन्होंने विधु को गलत साबित किया था।


फिर मनीषा कोइराला की जिंदगी में एक ऐसा मोड आया जब सब कुछ बदल गया। उन्होने ऑनलाइन सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट 'फेसबुक' के माध्यम से मिलने के बाद मनीषा ने एक नेपाली व्यवसायी सम्राट दहल के साथ दोस्ती की शुरुआत की थी जो बाद में प्यार में बदल गयी ।19 जून 2010 को, उसने उससे शादी की। लेकिन 2012 में दोनों ने एक-दूसरे को तलाक जिसके बाद मनीषा कोयराला अलग हो गयी और गुमनामी की जिंदगी जीने लगी।


लेकिन मनीषा ने 2012 में कैंसर से पीड़ित होने के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी। और उन्होने कैंसर जैली लाइलाज बीमारी का इलाज कराया और इस बीमारी पर उन्होने जीत हासिल की, ये पल उनकी जिंदगी के सबसे मुश्किल पल थे।


फिर उन्होंने 2017 में फिल्म 'डियर माया' से बॉलीवुड में वापसी की थी। इसके बाद उन्हें संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू में देखा गया। आने वाले दिनों में ये हीरामंडी में नजर आयेगी।