Surbhi Chandna Pic


Ishqbaaz Actor Surbhi Chandna ने सोशल मीडिया पर साड़ी पर साड़ी में शेयर की तस्वीरे, इन तस्वीरो में बहुत-ही ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं।


Surbhi Chandna ने इन तस्वीरो में नेट की साड़ी कैरी की हुई हैं, इसके साथ ही उन्होने सिंपल-सी ईयररिंग कैरी किया हैं। उन्होने अपने इस लुक को कम्पलिट किया हैं, अपने बालो को ओपन करके


आपको बता दे कि Surbhi Chandna फेमस टी.वी. सीरियल Ishqbaaz व Nagin 5 में काम किया हैं। इश्कबाज में उनकी एक्टिंग को लोगो ने काफी ज्यादा पंसद किया था।


Surbhi Chandna ने टी.वी. सीरियल के अलावा कई सारे म्यूजिक एलबम में भी काम किया हैं। सूत्रो की माने तो ये जल्द ही Arjun Bijlani के साथ नए प्रोजेक्ट में नजर आ सकती हैं।


Surbhi Chandna ने ये लुक Mreenal Deshraj की Wedding Reception में अपनाया हैं। Mreenal Deshraj ने इश्कबाज शो में इनके मदर-इन-लॉ का रोल किया था।