Aly Goni & Jasmin Bhasin ने फैंस को दी Eid Al Adha की बधाईं


कल Bollywood के सितारो से लेकर TV जगत के सितारो ने Eid Al Adha के दिन फैंस को दी बधाईंया व शेयर की अपनी-अपनी तस्वीरे, तो वही Jasmin Bhasin ने भी अपने फैंस को ईंद की बधाई दी, उन्होने इन तस्वीरो में पहना हुआ हैं, उन्होने pink & white color का suit, जिसमें वो लग रही हैं, बहुत-ही ज्यादा क्यूट


Aly Goni ने ईंद में अपने बहन के बच्चो के साथ तस्वीरे साझा की हैं, ये तस्वीरे इंटरनेट पर सबसे क्यूट तस्वीरो में से एक हैं, अली ने ये तस्वीरे साझा करते हुए लिखा- Ghar se door hu par dil wahi hai ❤️ Eid Mubarak 🌙 to Y'all and your family.