Jasmin Bhasin को मिला Lokmat style awards , देखे तस्वीर
Jasmin Bhasin Latest Pic: टीवी जगत की कटरीना कैफ कही जाने वाली जस्मीन भसीन को Lokmat style awards से नवाजा गया हैं। इस अवार्ड शो में टीवी जगत के साथ-साथ बॉलीवुड के भी सितारो ने सिरकत ली थी।
कल मुम्बई में देर रात Lokmat Award Show का आयोजन किया गया हैं। इस अवार्ड शो में टीवी जगत से लेकर बॉलीवुड तक की हस्तियों को सम्मानित किया गया हैं। इसी लिस्ट में टीवी जगत की क्यूट एक्ट्रेस जस्मीन भसीन को भी Lokmat style awards से नवाजा गया हैं। जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर खुद जस्मीन भसीन ने साझा की हैं।
जस्मीन भसीन ने इस अवार्ड शो में रेड कलर का शार्ट ड्रेस पहना हुआ हैं। जिसमें वो गजब की खूबसूरत लग रही हैं। उनकी ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गयी हैं। जस्मीन भसीन ने अपनी इस लुक को सिंपल से मेकअप व हेयर स्टाइल के साथ कम्पलिट किया हैं।
जस्मीन भसीन ने कानो में सिपंल सा ईयरिंग व हाथो में अंगूठी पहना हुआ हैं। जस्मीन ने इन तस्वीरो को साझा करते हुए लिखा हैं-
Dolled up for Lokmat style awards !! जस्मीन भसीन के फैंस ने उनको इस अवार्ड के लिए शुभकामनाऐं दी। और उनके कमेंट सेशन को कमेंट से अच्छे-अच्छे कमेंट से भर दिया।