Jasmin Bhasin Latest Pic: इंडियन टेलीविजन की कैटरीना कैफ कही जाने वाली जस्मीन भसीन की पॉपुलर्टी बढ़ती जा रही हैं। यही वजह हैं कि उनकी कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर आती हैं तो वो वायरल हो जाती हैं। जस्मीन भसीन ने सोशल मीडिया पर पिंक कलर के ऑउटफिट में तस्वीरे साझा की हैं। जिसमें वो बहुत-ही ज्यादा ग्लैमरस लग रही हैं। आप खुद ही उनकी इन तस्वीरो से अंदाजा लगा सकते हैं।



जस्मीन भसीन ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक तस्वीरे साझा की हैं जिसमें उन्होने पिंक कलर का ऑउटफिट कैरी किया हुआ हैं। जस्मीन इन तस्वीरो में बहुत-ही ज्यादा स्टाइलिस्ट लग रही हैं। उनका ये लुक उनके फैंस को बहुत-ही ज्यादा पंसद आया हैं।


जस्मिन भसीन को उनकी बेहतरीन ड्रेसिंग सेंस की वजह से ही उनको लोकमत द्वारा दिए जाने वाले अवार्ड शो में बेस्ट स्टाइलिस्ट का अवार्ड मिला हैं। जस्मीन भसीन की फैन फॉलोईंग व पॉपुलर्टी इस कदर बढ़ती जा रही हैं। कि पंजाब के फेमस एक्टर व सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के साथ उनकी फिल्म आने वाली हैं। जो कि 25 अक्टूबर को रिलीज होगी।


जस्मीन भसीन की ये तस्वीरे Island की हैं। जहाँ पर वो वेकेशन इंज्वॉय करने गयी थी। इस तस्वीर में जिस तरह से जस्मीन ने पोज दिया हैं। वो काफी ज्यादा हॉट लग रहा हैं। जस्मीन भसीन ने इन तस्वीरो को साझा करते हुए लिखा- Island life throwback.

जस्मीन भसीन की ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गयी हैं। उनकी इन तस्वीरो को कुछ ही मिनटो में हजारो की तदाद में लाइक्स मिल गये हैं।