Jasmin Bhasin ने लिखा Aly Goni के लिए प्यार भरा संदेश
Jasmin Bhasin & Aly Goni Latest Picture:
जस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) ने अली गोनी (Aly Goni) के साथ शेयर की काफी क्यूट तस्वीर इन तस्वीरो में जहाँ जैस्मीन व्हाइट कलर के ऑउटफिट में नजर आ रही हैं, तो वही अली गोनी ने ब्लैक टी-शर्ट व पिंक एंड स्काई ब्लू शेड् में शार्ट पहना हुआ हैं। इन तस्वीरो को साझा करते हुए जस्मीन ने अली के लिए लिखा प्यार भरा संदेश- Always clinging on each other like 🦀
इस तस्वीर में जस्मीन भसीन ने पिंक कलर का ऑउटफिट कैरी किया हुआ हैं। जस्मीन पहाड़ो का लुफ्त उठाते हुए नजर आ रही हैं। इन तस्वीरो में जस्मीन बहुत-ही ज्यादा प्यारी लग रही हैं। जस्मीन ने इसे शेयर करते हुए लिखा- Some places make your soul sing.
जस्मीन इस तस्वीर में बहुत-ही ज्यादा क्यूट लग रही हैं, उन्होने इन तस्वीरो में ब्लैक कलर का शार्ट ड्रेस पहना हुआ हैं, उनकी ये तस्वीरे मालदीव ट्रीप की हैं। जैस्मीन भसीन ने इन तस्वीरो को साझा करते हुए लिखा- Self obsessing
अली गोनी व जस्मीन भसीन पहले से ही अच्छे दोस्त थे। लेकिन Bigg Boss 15 में अली गोनी को एहसास हुआ कि ये रिश्ता दोस्ती से बढ़कर हैं, तब उन्होने जस्मीन को अपने दिल की बात बताई, ये दोनो एक एक-दूसरे से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं। इसका सबसे अच्छा उदाहरण हैं-जब जस्मीन को शो से एलिमिनेट कर दिया गया था। तब अली गोनी इतना ज्यादा इमोशनल हो गये थे। कि उन दोनो को देखकर शो के होस्ट Salman Khan भी रोने लगे थे।