Jennifer Winget के बर्थ-डे पार्टी में हो रही है इस मिस्ट्री मैन की चर्चा, देखे तस्वीरे

Jennifer Winget ने 31 मई को सेलिब्रेट किया अपने दोस्तो व घरवालो के साथ अपना 37वां जन्मदिन, जिसकी उन्होने सोशल मीडिया पर आज तस्वीरे शेयर की हैं। जेनिफर विंगेट की खूबसूरती व अदाकारी हमेशा ही लोगो का दिल जीत लेती हैं, वो 31 मई को 37 साल की हो गयी हैं। लेकिन उन्हें देखकर कोई नहीं कहेगा, कि उनकी इतनी उम्र हैं, क्योकि वो इस उम्र में भी बहुत ही खूबसूरत नजर आती हैं,
जेनिफर ने बड़ी ही सादगी से अपने दोस्तो व फैमिली के साथ मनाया अपना जन्मदिन, उन्होने इस व्हाइट कलर की थीम पार्टी में जमकर किया मजा
जेनिफर ने अपने जन्मदिन में व्हाइट कलर का आउटफिट कैरी किया हुआ था, जिसमें वो बहुत ही स्टनिंग लग रही थी। जेनिफर ने अपने बर्थ-डे में कुछ इस अंदाज में काटा केक
जेनिफर विंगेट की एक तस्वीर सामने आईं हैं। इस तस्वीर में वे अपने को-स्टार तनुज विरमानी (Tanuj Virwani) के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के सामने आते ही एक बार फिर से जेनिफर विंगेट और तनुज विरमानी के लिंकअप की खबरे सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।