Justin Bieber का आधा चेहरा हुआ पैरालाइज, सही से देख भी नहीं पा रहे हैं, देखे तस्वीरे
जस्टिन बीबर का ये वीडियो आप इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं। उन्होने इस वीडियो में बताया कि वो एक ऐसे बीमारी से ग्रसित हैं, जिसकी वजह से उनका आधा चेहरा पैरालाइज हो चुका हैं। जिसकी वजह से वो सही से अपनी आँखे भी नहीं खोल पा रहे हैं।
आपको बता दे कि जस्टिन बीबर ने ये वीडियो शेयर अपने फैंस को बताया कि वो- वह रामसे हंट सिंड्रोम से पीड़ित हैं, जिसकी वजह से उनके सारे शो कैंसिल कर दिये गये हैं। फैंस परेशान ना हो। वो उनके लिए प्रार्थना करे।
जस्टिन बीबर वापस कब दुबारा शो करेगे इसके बारे में उन्होने कहा कि वो- मैं इस समय सिर्फ और सिर्फ आराम कर रहा हूं और ताकि पूरी तरह ठीक होकर मैं वापस सेट पर लौट सकू। और वो कर सकू। मैं वह कर सकूं जो करने के लिए मैं पैदा हुआ हूं।
जस्टिन बीबर ने ये वीडियो अपने इस्टांग्राम पर शेयर कर लिखा- IMPORTANT PLEASE WATCH. I love you guys and keep me in your prayers. जबसे ये न्यूज फैंस को मिली हैं, वो काफी दुखी हो गये हैं। और सभी जस्टिन बीबर के सही होने की दुआ कर रहे हैं।