Kajal Aggarwal's Latest Pic: काजल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया अपने पति के साथ तस्वीरे जिसमें उन्होने पहना हुआ हैं, इतना महंगा शूट जिसके दाम सुन उड़ जाएगे आपके होश


Kajal Aggarwal (काजल अग्रवाल) ने इन तस्वीरो में पहना हुआ हैं, पिंक कलर का बनारसी शूट जिसमें गोटे पट्टी व डायमंड की कड़ाई की गयी हैं। इस तस्वीर में काजल बहुत ही ज्यादा प्यारी लग रही हैं। बनारसी शरारा सेट को डिजाइनर अनीता डोंगरे द्वारा डिजाइन किया गया है और इसकी कीमत 1,20,000 रुपए तक की हैं।


काजल अग्रवाल ने ये तस्वीरें एक खूबसूरत नोट के साथ पति गौतम किचलू के जन्मदिन पर साझा की हैं। उनके इस प्यारे लुक से नजरे हटाये नहीं हट रही हैं। इस तस्वीर में काजल ने अपने कानो में छुमके पहनकर अपने इस लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना लिया हैं। पिंक कलर के डिजाइनर कट स्लीप कर्ते और सलवार में ये किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।


काजल ने ये तस्वीरे अपने पति के जन्मदिन के दिन साझा कि और अपने पति के लिए उन्होने एक खूबसूरत नोट भी लिखा जिसमें उन्होने लिखा- My partner in crime, my bff, my 3am and 12 noon ! Have the happiest birthday with everything that your heart desires now and forever. और इस नोट के साथ उन्होने एक हार्ट वाली ईमोजी में शेयर की।



काजल अब ज्यादातर इंडियन ट्रडिंसनल लुक में ही नजर आती हैं। इससे पहले उन्होने ये तस्वीरे साझा की थी। जिसमें उन्होने क्रीम कलर का शूट पहना हुआ था। इस तस्वीर में भी काफी अट्रैक्टीव लग रही हैं। काजल का ये लुक उनके फैंस व बाकि लोगो को काफी ही ज्यादा पंसद आया हैं।