करन कुंद्रा ने अपने शो इश्क में घायल के सेट से साझा की तस्वीरे, देखे

Karan Kundrra New Show Ishq Mein Ghayal : बिग बॉस 15 कंटेस्टेन्ट व टीवी इंड्रस्टी के जाने-माने एक्टर करन कुंद्रा (Karan Kundrra) आपक जल्द ही कलर्स पर आने वाले शो इश्क में घायल में नजर आऐंगे। इस शो की कहानी वैम्पायर की लव स्टोरी पर आधारित हैं। जिसका प्रोमो आ चुका हैं। शो के प्रोमो के अनुसार करन कुंद्रा इस शो में निगेटिव किरदार कर रहे हैं। ये दो वैम्पायर भाईयो की लव स्टोरी हैं।
जिसमें करन कुंद्रा (Karan Kundrra) वीर का किरदार निभा रहे हैं। जिनके भाई अरमान जिनको ईशा से प्यार हो जाता हैं, दोनो भाई वैम्पायर का किरदार निभा रहे हैं। तो वहीं ईशा एक इंसान हैं, ईशा अरमान से प्यार करती हैं। लेकिन ईशा हमेशा वीर को अपने पास पाती हैं। अब कहानी की स्टोरी क्या हैं। और इनका इश्क किस मुकाम पर पहुँचेगा। ये तो शो के शुरूआत के बाद ही पता चलेगा। ये शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के खत्म हो जाने के बाद कलर्स टीवी पर 13 फरवरी 2023 से रात 9.30 बजे शुरू होगा।