Karan Kundrra ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से मचाया सोशल मीडिया पर तहलका
Karan Kundrra's Latest Pic
करन कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक तस्वीरे साझा की हैं, उनकी ये तस्वीरे उनके फैंस को बहुत-ही ज्यादा पंसद आयी हैं। इन तस्वीरो में करन कुंद्रा बुलट पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
Bigg Boss 16 Fame करन कुंद्रा सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं। जबसे वो बिग बॉस 16 का हिस्सा बने हैं, उनके चाहने वालो की तादाद बहुत-ही ज्यादा बढ़ गयी हैं। यही कारण हैं कि उनके फैन को उनसे व जुड़ी हर एक अपडेट का इंतजार रहता हैं। चाहे वो फिर वो Tejasswi Prakash के साथ ही क्यो ना हो।
इन तस्वीरो में करन कुंद्रा ऑरेंज कलर की रॉयल इंफिल्ड पर डेनिम जैकेट के साथ ब्लैक कलर की टी-शर्ट व ब्लैक पैंट में नजर आ रहे हैं। जिसमें वो बहुत-ही ज्यादा स्मार्ट लग रहे हैं। उनकी स्मार्टनेस को और बढ़ा दिया हैं। उनके ब्लैक कलर के चश्मे ने
कुछ दिन पहले उन्होने अपनी ये तस्वीर भी साझा की थी, जिसमें वो जीप में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। उन्होने अपनी इन तस्वीरो को साझा करने हुए लिखा- If you despise the rat race.. start your own league #HarMaidanFateh. उनकी इस तस्वीर को भी फैंस ने बहुत ज्यादा प्यार दिया।