Karan Kundrra ने एक बार फिर बढ़ायी अपने स्टाइल से फैंस के दिलो की धड़कन

Karan Kundrra's Latest Pic: करन कुंद्रा अब वो नाम बन चुके हैं, जिनको किसी भी प्रकार की पहचना की जरूरत नहीं हैं, उनकी कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती हैं।
करन कुंद्रा सोशल मीडिया पर आये दिन अपनी तस्वीरे साझा करते रहते हैं और फैंस उनकी इन तस्वीरो को उतना प्यार भी देते हैं। करन की ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर आते ही कुछ ही मिनटो में वायरल हो जाती हैं।
करन कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर इन तस्वीरो को साझा करते हुए लिखा- you know.. lightening doesn't make a sound until it strikes. उनकी इन तस्वीरो पर कुछ ही घंटो में हजारो लाइक्स हो गए हैं। करन कुन्द्रा को पहचान उनके टीवी सीरियल कितनी मोहब्बत हैं से मिला था। इसके अलावा 'गुमराह: एंड ऑफ़ इनोसेंस', डांस रियलिटी शो 'जरा नच के दिखा', 'तेरी मेरी लव स्टोरीज', 'एमटीवी लव स्कूल 2 और सीजन 3, 'प्यार तूने क्या किया', 'दिल ही तो है' सहित कई टीवी सीरियल में काम किया है।