Happy Birthday Saif Ali Khan: आज बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान का जन्मदिन (Saif Ali Khan Birthday) हैं। उनकी बेगम यानि करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने उनको जन्मदिन की बधाई दी कुछ इस अंदाज में


सैफ अली खान का जन्म 16 अगस्त, 1970 को हुआ हैं। उनके पिता मंसूर अली ख़ान पटौदी एक मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी एवं माँ शर्मिला टैगोर हिन्दी फ़िल्मों की मशहूर अभिनेत्री हैं। इनके पूर्वज पटौदी रियासद के नवाब हैं। सैफ अली खान का असली नाम साजिद अली खान है। सैफ अली खान आज अपना 52वॉ जन्मदिन मना रहे हैं।


सैफ अली खान ने पहली शादी अमृता राव से की थी। जिनसे उनके दो बच्चे सारा अली खान व इब्राहिम खान हैं। अमृता राव से तलाक के बाद सैफ अली खान ने दूसरी शादी करीना कपूर से थी। इनसे भी उनके दो बच्चे हैं, तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान हैं।


सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी 16 अक्टूबर 2012 को हुई थी। मंसूर अली खान पटौदी और अभिनेत्री शर्मीला टैगोर के 42 वर्षीय पुत्र सैफ अली खान ने बांद्रा स्थित निवास में को 32 वर्षीय करीना के साथ विवाह किया था। करीना कपूर सैफ अली खान से उम्र में 10 साल छोटी हैं।


आज सैफ अली खान के जन्मदिन के अवसर पर करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर उनकी दो तस्वीरे साझा कि और लिखा- Verified

Happy Birthday to the best man in the world ♥️ You make this crazy ride crazier and God I wouldn't want it any other way... These pictures are proof 🤣🤣♥️ I love you my Jaan and I have to say your pout is way better than mine... ♥️♥️

What say guys?

करीना ने सैफ अली खान की पॉउट बनाते हुए तस्वीर साझा की और जन्मदिन की बधाई देते हुए लोगो से पूछा कि सैफ अली खान का पॉउट मेरे से अच्छा हैं। करीना के विश करते ही सोशल मीडिया पर सेलिब्रेटिज का उनके कमेंट सेशन में ताता लग गया। सबने सैफ को बर्थ-डे विश किया।