Katrina Kaif's Latest Pic:

कटरीना कैफ (Katrina Kaif) कर सकती हैं गौरी खान (Gauri Khan) के साथ Collaboraiton


Katrina Kaif (कटरीना कैफ) सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली सेलिब्रेटी में से एक हैं। इससे पहले भी कटरीना ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रीप में तस्वीरे साझा की थी। जिसमें वो बहुत-ही ज्यादा हॉट लग रही थी। उनकी ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गयी थी। इसी बीच कटरीना ने आज अपनी तस्वीरे Instagram पर साझा की हैं, जिसमें उन्होने Flower Print में ड्रेस कैरी किया हुआ हैं। जिसमें वो बहुत-ही खूबसूरत लग रही हैं। तथा इसके साथ उन्होने एक कैप्शन लिखा- Dreamy Florals 🌺 something special coming soon with @gaurikhan


इसका मतलब हैं कि कटरीना कैफ (Katrina Kaif) शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) की wife गौरी खान (Gauri Khan) के साथ collaboration करने जा रही हैं। आपको बता दे कि गौरी खान एक इंटिरियर डिजाइनर हैं। कई बडे़े-बड़े सेलिब्रेटिज के घरो को डिजाइन कर चुकी हैं। इसका मतलब है, कि अब वो कटरीना कैफ के घर को भी डिजाइन करेगी।

जल्द ही कटरीना कैफ Coffee with Karan Show में नजर आयेगी। जहाँ पर वो अपने प्रेग्नेंसी से जुड़े खबरो पर भी चुपी तोडे़गी। इसके अलावा कटरीना कैफ Phone Bhoot फिल्म में Ishaan Khatter और Siddhant Chaturvedi के साथ नजर आएगी।