Kangana Ranaut के घर आई खुशिया बेटे को गोद में लेकर रो पड़ी एक्ट्रेस
Kangana Ranaut Instagram: कंगना रनौत के घर खुशियों ने दस्तक दिया हैं, उनकी भाभी ने भतीजे को जन्म दिया हैं, तस्वीरे इंटरनेट पर वायरल

Kangana Ranaut Instagram: नवरात्र के अवसर पर कगंना रनौत के घर खुशिया आयी हैं। कगंना बुआ बन गई हैं। जिसकी तस्वीरे उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की हैं। उन्होने घर के चिराग को अपने हाथो में लिया हुआ हैं और अपने आँखो के आँसू को नहीं रोक पाई हैं। कगंना रनौत की ये तस्वीरे इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
कंगना रनौत की भाभी ऋतु रनौत ने एक बेटे को जन्म दिया हैं। जिसको कंगना रनौत ने अपने गोद में लिया हुआ हैं। कंगना रनौत के साथ इस तस्वीर में अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीर में कंगना रनौत की माँ ने अपने घर के चिराग को हाथ में लिया हुआ हैं और उससे जमकर लाड लडाया हैं।
कंगना रनौत ने बच्चे को गोद में लिया हुआ हैं और वो काफी खुश नजर आ रही हैं।
कंगना रनौत ने तस्वीरे साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा हैं, जिसमें उन्होंने लिखा हैं कि- आज इस सौभाग्यपूर्ण दिन पर हमारे परिवार को संतान प्राप्ति हुई है, मेरे भाई @aksht_ranaut और उनकी धर्मपत्नी @ritu_ranaut002 को सौभाग्य से पुत्र प्राप्ति हुई है।
इस तेजस्वी एवं मन मोह लेने वाले बालक का नाम हमने अक्ष्वथामा रनौत ( Ashwatthama Ranaut) रखा है।
आप सब हमारे परिवार के नये सदस्य को आशिर्वाद दे, हम अपनी असीम प्रसन्नता आप सब के साथ बाँटते हैं 🙏
आपके आभारी
रनौत परिवार (Source Kangana Ranaut Instagram)
इस तस्वीर में कंगना रनौत के भाई अक्षत रनौत अपने बेटे को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं।