इस फिल्म के पोस्टर को देखकर साफ कहा जा सकता हैं, कि ये एक पारिवारिक फिल्म होगी, क्योकि कियारा आडवानी ने इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को शेयर करते हुए भी लिखा हैं कि-Ladies and gentlemen, my parivaar जिसके बाद साफ अंदाजा लगाया जा सकता हैं, कि ये एक परिवारिक फिल्म हैं।